हिमाचल विधानसभा चुनाव: सीएम पद को लेकर कांग्रेस में बढ़ा विवाद, प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने किया हंगामा
हिमाचल विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस में सीएम पद को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, सीएम पद को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. शुक्रवार को ओबेरॉय सेसिल होटल के बाहर प्रतिभा समर्थक जमा हुए और चुनाव के पर्यवेक्षक भूपेश बघेल के काफिले के आगे नारेबाजी करने लगे. बता दें अभी तक सीएम पद की रेस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा था.
#WATCH | Himachal Pradesh: State Congress chief Pratibha Singh's supporters gathered outside Oberoi Cecil hotel in Shimla showcasing their support to her while stopping Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel's carcade. pic.twitter.com/jzGV2MmUud
— ANI (@ANI) December 9, 2022
पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह की पत्नी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा ‘मुख्यमंत्री के नाम को लेकर शाम को सभी के साथ बैठक होगी. पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. सभी लोग हमारे साथ हैं.’
Shimla, Himachal Pradesh | We'll be holding a meeting in the evening and then deciding the name of the CM. There's no groupism and everybody is with us: Himachal Pradesh Congress chief Pratibha Singh#HimachalElectionResults2022 pic.twitter.com/CaUEmUyeZ3
— ANI (@ANI) December 9, 2022
बीते गुरुवार को चुनाव जीतने के बाद एक सवाल के जवाब में प्रतिभा सिंह ने कहा था ‘मैं सीएम पद की रेस में नहीं हूं. लेकिन, यह चुनाव स्व. वीरभद्र के नाम पर लड़ा गया था. उनके परिवार को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.’
दूसरी तरफ, सीएम पद की रेस में शामिल विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा
‘मेरे नेता राहुल गांधी ने मुझे 5 साल पहले विधायक दल का नेता बना कर कहा था कि आपको नेता बनाया है. आपको जिताना है. हमने मिशन पूरा कर दिया. मुझे जिताने का जिम्मा दिया था और मैंने मिशन पूरा कर दिया. विधायक दल को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं है. सारे विधायक एक स्वर में आलाकमान के स्वर में स्वर मिलाएंगे. जो तोड़ने का ख्वाब देख रहे हैं, वह गलत देख रहे हैं. ऐसा कुछ नहीं है. शाम 04:00 बजे बैठक के बाद तय होगा कि सीएम कौन होगा. हम सभी को साथ लेकर चलेंगे.’
वहीं, कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि ‘आलाकमान जिसे चाहेगा, वही हिमाचल का मुख्यमंत्री होगा.’
Whoever high command wants will be the Chief Minister in Himachal, says Congress leader SS Sukhu
Read @ANI Story | https://t.co/bi47vxJSgk#Congress #HimachalPradeshElections #HimachalPradesh pic.twitter.com/Oop3kG5WU3
— ANI Digital (@ani_digital) December 9, 2022
बता दें हिमाचल में कांग्रेस के जीतने के बाद सीएम पद को लेकर प्रतिभा सिंह, सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री, सुधीर शर्मा और विक्रमादित्य सिंह के नाम शामिल हैं.
Also Read: हिमाचल विधानसभा चुनाव: कांग्रेस किसे बनाएगी मुख्यमंत्री? CM पद की रेस में प्रतिभा सिंह सबसे आगे