हिमाचल विधानसभा चुनाव: कांग्रेस किसे बनाएगी मुख्यमंत्री? CM पद की रेस में प्रतिभा सिंह सबसे आगे

0

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के परिणामों से साफ है कि इस बार कांग्रेस ही सत्ता संभालेगी. 68 विधानसभा सीटों वाले हिमाचल में कांग्रेस 37 सीटों पर बढ़त के साथ बहुमत है. सत्तारूढ़ भाजपा को 28 सीटों पर संतोष करना पड़ रहा है. यहां 3 निर्दलीय उम्मीदवारों को भी मौका मिला है. आम आदमी पार्टी अपना खाता नहीं खोल पाई है.

अब सवाल ये है कि कांग्रेस किसको मुख्यमंत्री बनाएगी? हालांकि, सीएम पद की रेस के नामों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा और विक्रमादित्य सिंह शामिल हैं.

1- प्रतिभा सिंह

Himachal Pradesh New CM Pratibha Singh

 

हिमाचल में सीएम पद की रेस में सबसे आगे पहला नाम प्रतिभा सिंह का चल रहा है. अगर कांग्रेस उन्हें सीएम बनाती है तो वह हिमाचल की पहली महिला सीएम होंगी. प्रतिभा सिंह पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं और वर्तमान में मंडी से लोकसभा सदस्य हैं.

बता दें वर्ष 1983 में सीएम बनने के बाद वीरभद्र सिंह का प्रदेश कांग्रेस पर अच्छा प्रभाव रहा था. जब भी पार्टी की सरकार बनी, वे सीएम बने. वर्ष 1983 के बाद यह पहला चुनाव है जब पार्टी ने वीरभद्र सिंह के निधन के बाद उनके बगैर चुनाव लड़ा है.

2- सुखविंदर सिंह सुक्खू

Himachal Pradesh New CM Pratibha Singh

 

सीएम पद की रेस में दूसरा नाम हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का है. सुक्खू ने नौदान सीट से चुनाव लड़ा है. वे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष भी हैं.

3- मुकेश अग्निहोत्री

Himachal Pradesh New CM Pratibha Singh

 

सीएम पद की रेस में तीसरा नाम विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री का है. वे 4 बार के विधायक हैं. वर्ष 2017 से पहले वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में महत्वपूर्ण विभागों को भी संभाला था. मुकेश अग्निहोत्री हरोली से विधायक हैं और वर्ष 2012 से जीत रहे हैं.

4- विक्रमादित्य सिंह

Himachal Pradesh New CM Pratibha Singh

 

सीएम पद की रेस में चौथा नाम विक्रमादित्य सिंह का है. प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य शिमला ग्रामीण से लगातार दूसरी बार चुनाव जीते हैं. वीरभद्र सिंह की मौत के बाद रामपुर बुशहर रियासत के अगले राजाघोषित हुए थे. हालांकि, जानकार कहते हैं कि अभी विक्रमादित्य उम्र में बहुत छोटे हैं, इसलिए सीएम पद के दावेदार नहीं हैं.

 

Also Read: हिमाचल चुनाव: CM जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, राहुल ने जनता को किया धन्यवाद

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More