JNU में ‘लव जिहाद’ पर डॉक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान छात्र संगठनों में झड़प

0

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में \’लव जिहाद\’ पर आधारित एक डॉक्युमेंट्री फिल्म को लेकर शुक्रवार को छात्र संगठनों में विवाद हो गया। आरएसएस से जुड़े छात्र संगठन एबीवीपी और लेफ्ट विंग के संगठनों के कार्यकर्ता फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर भिड़ गए।

उन्माद’ नाम से डॉक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग

साबरमती लॉन्स में विवेकानंद विचार मंच नाम के संगठन की ओर से ‘भगवान के अपने देश में प्यार के नाम पर उन्माद’ नाम से डॉक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग की जा रही थी। इसी दौरान दोनों तरफ के छात्र आपस में भिड़ गए।लेफ्ट विंग के छात्रों ने यह कहते हुए कैंपस में डॉक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग का विरोध किया कि इससे सांप्रदायिक घृणा और उपद्रव फैलने की आशंका है।

लव जिहाद का मामला मानने से इनकार किया

छात्रों ने इस बात का भी विरोध किया कि फिल्म में केरल की युवती हादिया का भी नाम लिया गया है। लेफ्ट विंग के छात्रों का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में हादिया की शादी को लव जिहाद का मामला मानने से इनकार किया है। ऐसे में उसका नाम लेना सही नहीं है।

Also Read : सिविल सर्विस परीक्षा में UP के बेटे और बेटियों ने लहराया परचम

इस मसले पर विवाद के बाद जेएनयू छात्र संगठन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जेंडर जस्टिस और घृणा की राजनीति के खिलाफ खड़े हुए छात्रों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उन लोगों के खिलाफ था, जो ‘लव जिहाद’ की बात कर राजनीतिक फायदा उठाना चाहते हैं।

पत्थर फेंके जाने लगे, जिसके बाद हंगामा हो गया

लेफ्ट संगठनों से जुड़े छात्रों ने आरोप लगाया कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान दूसरे पक्ष की ओर से उन पर अंडे और पत्थर फेंके जाने लगे, जिसके बाद हंगामा हो गया। हालांकि विवेकानंद विचार मंच के उमेश कुमार खुते ने कहा कि लेफ्ट के छात्रों ने सुरक्षा घेरे को तोड़कर अपनी असहिष्णुता दिखाई है।

NBT

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More