आज सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन…बनेंगे राज्य के 14वें सीएम…

0

नई दिल्ली: झारखण्ड को आज राज्य का 14वां मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज एक बार फिर राज्य की सत्ता सँभालने जा रहे हैं. जानकारी मिल रही है कि- हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया ब्लॉक के कई नेता शामिल होंगें जिसमें राहुल गाँधी, मल्लिकार्जुन खरगे, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव समेत कई नेता मौजूद रहेंगे.

कई राज्यों को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री होंगे शामिल…

बता दें कि, हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगें. कहा जा रहा है कि आज राज्यपाल संतोष गंगवार हेमंत सोरेन को रांची में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 नवंबर को लेंगे शपथ | Times  Now Navbharat

सोरेन का होगा चौथा कार्यकाल…

गौरतलब है कि, हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री के रूप में यह चौथा कार्यकाल होगा. सोरेन ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के गमलियाल हेम्ब्रोम को 39,791 मतों के अंतर से हराकर बरहेट सीट बरकरार रखी है. JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 56 सीट हासिल की है वहीँ, NDA को 24 सीट मिली है.

ALSO READ : Stop …Stop …Stop … राहुल गाँधी ने बहन प्रियंका को संसद भवन में जाने से रोका…

अकेले शपथ ले सकते हैं सोरेन…

बता दें कि, हेमंत सोरेन ने जीत के बाद अपने भाषण में कहा, ‘हमारे नेतृत्व पर विश्वास करने के लिए मैं झारखंड के लोगों का आभारी हूं. यह जीत लोगों की आकांक्षाओं को को दर्शाती है और हम उन्हें पूरा करने की दिशा में काम करेंगे. यह लोगों की जीत है.’ हेमंत सोरेन ने जनता से अपने शपथ समारोह में शामिल होने की अपील की है.

ALSO READ : दुबई इवेंट में ऐश्वर्या ने बिखेरा जलवा, यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन…

ये मेहमान होंगें शामिल…

बता दें कि, हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मेघायल के सीएम कोंराड कोंगकल संगमा, पंजाब के सीएम भगवंत मान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, जम्मू-कश्मीर पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती समेत कई अन्य पार्टियों के नेता शामिल होंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More