तीन दिनों तक इन राज्यों में आंधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने बताई ये वजह
उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में भी मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 7 से 9 सितंबर के बीच दक्षिण पश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने के साथ ही अगले तीन दिनों में दक्षिण, पश्चिम और उत्तर भारत के कई हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं दक्षिण भारत के तीन राज्यों में भी तीन दिन तक भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। इन राज्यों में कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु का नाम भी शामिल है।
उत्तर भारत:
उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में भी मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश की संभावना जताई है। जम्मू कश्मीर, उत्तरी पंजाब, हिमांचल प्रदेश, राजस्थान के साथ उत्तराखंड में भी आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना है।
The monsoon trough lies south of its normal position. It is likely to run to south of its normal position during next 3-4 days. pic.twitter.com/WbWZoc0aJZ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 5, 2021
दक्षिणी भारत में भी अलर्ट:
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल के उत्तर और मध्य बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश हो सकती है। साथ ही अगले तीन दीनों के दौरान कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भी भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद इसकी तीव्रता में कमी आएगी।
इस वजह से बने भारी बारिश के हालात:
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून के रिवाइवल के वजह से इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गयी है। मॉनसून की ट्रफ रेखा बीकानेर, ग्वालियर, पटना से होते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर से गुजर रही है। वहीं, कच्छ और आस-पास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: मायावती बचपन में देखती थी IAS बनने का सपना, जानिये टीचर से CM बनने तक की कहानी
यह भी पढ़ें: शरिया कानून आखिर है क्या? किस प्रकार की सुनाई जाती है सजा?