उफनती नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 5 की मौत, कई घायल
मेघालय राज्य परिवहन निगम की एक यात्री बस के गुरुवार तड़के रिंगडी नदी में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 यात्री घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक यात्री बस तुरा से राजधानी शिलांग के लिए निकली थी।
बस अभी नोंगचरम में रिंगडी नदी के ऊपर पहुंची ही थी कि वह अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ईस्ट गारो हिल्स पुलिस बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाल रही है।
रिंगडी नदी में पानी होने के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।
पांच लोगों की मौके पर ही मौत-
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, “पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल 16 लोगों को शुरू में चिकित्सा सहायता के लिए रोंगजेंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया था, लेकिन कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को बाद में विलियमनगर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। बचाव अभियान जारी है। लगातार बारिश के कारण नदी में पानी भर गया था।”
हादसा के वक्त सो रहे थे यात्री-
पुलिस के मुताबिक जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बस में सवार यात्री सो रहे थे। पीड़ितों की मदद के लिए दमकल और आपातकालीन सेवा के कर्मियों को दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि उफनती नदी में गिरने से पहले बस पुल की चौकियों से टकरा गई।
दुर्घटना के पीड़ितों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने ट्वीट कर कहा, “नोंगचरम ब्रिज पर दुर्भाग्यपूर्ण एमटीसी बस दुर्घटना से आहत हूं, जिसमें कीमती जीवन का दावा किया गया था। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। जो घायल हैं।”
यह भी पढ़ें: झारखंड में भीषण सड़क हादसा : बस और कार में टक्कर के बाद लगी आग, पांच लोग जिंदा जले; VIDEO
यह भी पढ़ें: जिस हेलिकाप्टर में यूपी के सीएम थे सवार वो दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा