झारखंड में भीषण सड़क हादसा : बस और कार में टक्कर के बाद लगी आग, पांच लोग जिंदा जले; VIDEO

bus accident

झारखंड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में मुरबंदा लारी के पास एक भयंकर सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक बस और कार में आमने-सामने टक्कर हो गई।

इस हादसे में कार में सवार पांच लोग जिंदा जल गए। इस दौरान बस के किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं हैं। कई बस यात्रियों को मामलू चोट लगी है।

यह हादसा बुधवार सुबह करीब आठ बजे रामगढ़-बोकारो एएनएच-23 मार्ग पर लारी स्थित आवासीय विकलांग स्कूल के पास हुआ।

बस व कार में सीधी टक्कर-

एक यात्री बस व कार में सीधी टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों वाहनों से आग की लपटें उठनें लगीं। इस हादसे में कई लोग वाहनों में फंस गए।

बस के अगले हिस्से में आग लगते ही अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना के बाद अफरा-तफरी में सवार यात्री बस से उतर कर किसी तरह से जान बचाई।

जिंदा जल गए पांच लोग-

कार में पांच लोग सवार थे, जो जिंदा जल गए। सभी बिहार के बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

पुलिस के अनुसार बस कार के उपर चढ़ गयी और कार में आग लग गई, जिससे उसमें बैठे एक लड़के एवं दो महिलाओं समेत सभी पांच लोगों की जलकर मौत हो गयी।

बुरी तरह जल गये शव-

रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि दुर्घटना में मारे गये लोगों के शव इतनी बुरी तरह जल गये हैं कि उनकी पहचान मुश्किल हो गयी है।

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि सभी शवों को अंत्य परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और उनके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: यूपी में बड़ा सड़क हादसा : कंटेनर से टकराई कार, पत्रकार के साथ पूरा परिवार जिंदा जला

यह भी पढ़ें: सड़क हादसा : लोहे के पाइप के नीचे दबे 6 मजदूर, मिली दर्दनाक मौत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)