टी-20 वर्ल्ड कप में 31 अक्टूबर को भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से होना है। इंडिया टीम को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा, क्योंकि यदि भारतीय टीम इस मुकाबले को हार जाती है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने राह काफी कठिन हो जाएगी। भारतीय टीम को अपने पहले मुकाबले में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान से हार के बाद टीम सलेक्शन पर काफी सवाल उठा थे, ऐसे में संभावना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बाहर बैठना पड़े। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि कौन खिलाड़ी उनकी जगह ले सकता है।
हार्दिक बने बड़ी कमजोरी:
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मौजूदा फिटनेस और खराब फॉर्म से टीम के लिए चिंता का विषय बने हार्दिक पांड्या को बाहर बैठना पड़ सकता है। हार्दिक बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं, वो ज्यादा देर तक पिच पर टिक भी नहीं पा रहे हैं। फिटनेस के वजह से गेंदबाजी भी अभी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह लेने के लिए 2 खिलाडियों के बीच जंग है।
ईशान किशन:
भारतीय टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज ईशान किशन इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं। ईशान ने वार्मअप मैच और आईपीएल 2021 में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। हार्दिक की जगह लेने के लिए सबसे बड़े दावेदार ईशान बल्ले से कैसे सिर्फ कुछ ही ओवरों में मैच का पासा पलट सकते हैं ये बात पूरी दुनिया जानती है। इस युवा बल्लेबाज को कप्तान विराट कोहली यदि हार्दिक की जगह मौका देते हैं तो भारतीय टीम के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
शार्दुल ठाकुर:
हार्दिक पांड्या की जगह लेने के लिए एक और बड़े दावेदार शार्दुल ठाकुर हैं। शार्दुल गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल कर सकते हैं। हाल ही में उन्होंने सीएसके को आईपीएल में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। शार्दुल ने कई मुश्किल मैचों में अपनी बल्लेबाजी का परिचय दिया है। ऐसे में शार्दुल भारतीय टीम के लिए हार्दिक की जगह एक अच्छे ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का पंजाब किंग्स से बाहर होना तय, इस टीम के बनेगे कप्तान!