HAL और GE मिलकर बनाएंगे जेट इंजन, पीएम मोदी से मिलने के बाद पक्का हुआ सौदा

0

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं। इसी बीच एयरोस्पेस शाखा ने जानकारी दि कि अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (GE) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के बीच एक सौदा तय हुआ है। एयरोस्पेस शाखा ने घोषणा की है कि अब  HAL और GE मिलकर भारतीय वायु सेना के लिए जेट इंजन बनाएंगे। यह समझौता ऐसे समय में किया गया जब पीएम मोदी अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करने गए हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी जीई के अध्यक्ष से मुलाकात भी की है।

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद हुआ सौदा

बता दें, पीएम मोदी और जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) के अध्यक्ष एच लॉरेंस कल्प जूनियर से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के कुछ घंटों के बाद ही जनरल इलेक्ट्रिक ने यह घोषणा कर दी। अमेरिकी जेई ने समझौते की घोषणा करते हुए कहा,”भारतीय वायु सेना को जेट इंजन प्रदान करने के लिए उनकी कंपनी और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच समझौता हुआ है।”

भारत भी अब इस्तेमाल करेगा 414 इंजन 

अमेरिकी जेई और भारतीय एचएएल के बीच हुए को लेकर समझौता विज्ञापन यानी (MoU) में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के बीच यह एक बड़ी मील की पत्थर है। एमओयू में आगे जानकारी दी गई कि भारत को भी अब जेई के एफ 414 इंजन के निर्माण का लाइसेंस भारत को दिया गया। बता दें कि एफ 414 इंजन का इस्तेमाल करने का लाइसेंस अभी तक सिर्फ 8 देशों के पास है। अब भारत भी इस लिस्ट में जुड़ चुका है।

जेई ने सौदे को ऐतिहासिक बताया

बताया जा रहा है कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और मजबूत होने वाला है। यह समझौता भारतीय वायु सेना के हल्के लड़ाकू विमान एमके2 कार्यक्रम का हिस्सा रहेगा है। इसपर जीई प्रमुख एच. लॉरेंस कल्प जूनियर ने समझौते को ‘ऐतिहासिक’ करार दिया। उन्होंने आगे कहा कि हमें राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी के समन्व से दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी बेहतर बन चुके हैं। हमारे एफ 414 का कोई जोड़ नहीं है। इस समझौते से दोनों देशों की आर्थिक और सैन्य सुरक्षा में काफी बढ़ोतरी होने वाली है।

Also Read : असम में कमर तक भरा बाढ़ का पानी, 1 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More