दहेज मांगना पड़ा भारी, दूल्हे को पेड़ से बांधा बरातियों को भी बनाया बंधक…

0

प्रतापगढ़ से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहा बरात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे दूल्हे को जयमाल के दौरान दहेज की मांग करना महंगा पड़ गया. उसकी मांग सुनकर परिवार के लोग सन्न रह गए. पहले तो समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन बात न बनने पर दूल्हे को पेड़ से बांध दिया गया. कई बरातियों को भी बंधक बनाया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को अपने साथ थाने ले गई।

जयमाल के वक्त ही कर दी दहेज की डिमांड…

दरअसल पूरी घटना प्रतापगढ़ के मान्धाता कोतवाली के हरख़पुर गांव का हैं जहां जयमाल के बाद दूल्हे ने दहेज की मांगकर दी. जिसके बाद वर व कन्या पक्ष के बीच हंगामा खड़ा हो गया. काफी मान मनौव्वल के बाद जब मामला शांत नहीं हुआ. कन्या पक्ष का आरोप है कि वर पक्ष के लोग भारी दहेज की मांग कर रहे थे. जो देना हमारे बजट से बाहर था. साथ ही बारातियों ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया।

दूल्हे-बारातियों को बना लिया बंधक…

बता दें कि अमरजीत वर्मा सुपुत्र रामसिंह वर्मा ग्राम सकरा ( लोदा का पुरवा) की बारात जौनपुर से राम किशोर वर्मा गांव हरखपुर मान्धाता के वहां आई थी. देर रात जयमाल के समय दूल्हे ने दहेज की मांग कर दी, काफी समझाने बुझाने के बाद भी शादी से इंनकार करता रहा. तब दुल्हन पक्ष के लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर  दूल्हे व अन्य बारातियों को पेड़ से बांध दिया. लेकिन दूल्हा शादी से इंनकार करता रहा. जब बात नहीं बनी तब मामले में पुलिस की एंट्री हुई. सुबह सूचना पर पहुंची कोतवाली मान्धाता पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई….

पुलिस ने दूल्हे को लॉकअप डाला…

पुलिस ने पेड़ से बंधे दूल्हे अमरजीत को आजाद कराया. और थाने लाकर लॉकअप में डाल दिया. दुल्हे का पिता, साथी और अन्य लोग उससे उससे मिलने के लिए थाने के चक्कर काटते रहे. लेकिन पुलिस ने किसी को उससे मिलने की इजाजत नहीं दी.

दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई…

थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह का कहना है. कि दोनों पक्ष के लोग थाने में है. हालांकि उनके बीच कोई हल नहीं निकला है.  पता चला है कि दूल्हे ने दहेज की मांग की थी और उसके दोस्तों ने भी किसी के साथ गलत हरकत कर दी थी. इसके बाद मामला बढ़ा गया. और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. दूल्हे को पेड़ से बांधकर पीटा गया. हम दोनों पक्षों को समझा रहे हैं।

read also-‘Big Boss OTT2′ के कंटेस्टेंट कंफर्म, अविनाश सचदेव व फलक नाज की एंट्री

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More