ज्ञानवापी : एएसआई ने सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए पुनः मांगी 15 दिन की मोहलत
ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी विवाद के बीच ज्ञानवापी परिसर में कोर्ट के आदेश पर हुए एएसआई सर्वे की रिपोर्ट शुक्रवार को आदालत में पेश नहीं हो सकी. एसआई की टीम ने सर्वे रिपोर्ट पूरी तरह से तैयार न होने का हवाला देकर जिला न्यायाधीश से 15 दिन के अतिरिक्त समय की मांग के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. शुक्रवार को अधिवक्ता के निधन के कारण वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे, इसलिए अब इस मामले की सुनवाई शनिवार को होगी.
Also Read : 7.63 लाख से अधिक भक्तों ने कहां किए दर्शन….
पहले सर्वे अब रिर्पोट पेश के लिए समय…
हालांकि एएसआई इससे पहले सर्वे के लिए अदालत से समय ले चुकी है. अब वह रिपोर्ट पेश करने के लिए समय मांग रही है. टीम ने रिपोर्ट तैयार न होने के पीछे त्यौहारों की छुट्टी को वजह बताया है. गौरतलब है कि कोर्ट के निर्देश पर 17 नवंबर को एएसआई सर्वे रिपोर्ट को कोर्ट में पेश किया जाना था. गौरतलब है कि 21 जुलाई को वाराणसी के जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने ज्ञानवापी परिसर में एएसआई से सर्वे कराने का आदेश दिया था.
दो नवंबर को हो चुका सर्वे
बता दें कि पिछले दो नवम्बर को एएसआई ने ज्ञानवापी परिसर के निर्धारित स्थानों का सर्वे पूरा कर लिया था. इसके बाद रिपोर्ट तैयार करने के लिए कोर्ट ने 15 दिन का समय दिया था. हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने बताया कि ज्ञानवापी परिसर में चार अगस्त से तीन नवम्बर तक हुई वैज्ञानिक कार्यवाही की आख्या अभी तक न आने के कारण एएसआई के अधिवक्ता ने 15 दिन का समय मांगा है.