गुजरात चुनाव: BJP के 160 कैंडिडेट की घोषणा, चुनावी मैदान में इस क्रिकेटर की पत्नी
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कैंडिडेट की पहली लिस्ट का जारी कर दी है. भाजपा ने कुल 182 सीटों के लिए अपने 160 कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है. भाजपा की तरफ से उतारे गए 160 कैंडिडेट में से 38 नए चेहरों को मौका दिया गया है. 69 विधायकों को फिर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है. इस बार चुनावी मैदान में भारतीय टीम के क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भी नजर आएंगी.
भाजपा ने ट्वीट में लिखा ‘भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति ने गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है.’
भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति ने गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। (3/3) pic.twitter.com/Fthtpzm7Qu
— BJP (@BJP4India) November 10, 2022
रिवाबा रविंद्र जडेजा जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ेंगी. हार्दिक पटेल वीरगाम से और सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस बार मोरबी से मौजूदा विधायक का टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह पुल हादसे के वक्त लोगों की जान बचाने वाले पूर्व विधायक कांति लाल भाई पर भाजपा ने दांव लगाते हुए उन्हें मोरबी से कैंडिडेट चुना है. इसके अलावा गांधी धाम से मालती बहन को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
इसके अलावा, गुजरात भाजपा के कई नेताओं ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. इनमें नितिन पटेल, विजय रुपाणी सरकार के मंत्री मंडल में शिक्षा और राजस्व मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह चुडासमा, गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा, ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल शामिल हैं. भावनगर से विधायक और रुपाणी सरकार में मंत्री रहे विभावरी बेन दवे, मंत्री कौशिक पटेल, वल्लभ काकड़िया और योगेश पटेल शामिल हैं.
गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा ‘चुनाव के दौरान कुछ बदलाव करने की जरूरत है. हमने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ हुई मेरिट और चर्चा के आधार पर उम्मीदवारों की सूची बनाई है. युवाओं और महिलाओं को बीजेपी अहमियत दे रही है.’
#GujaratElections2022 | Delhi: There are changes that need to be done during the elections. We made the list of candidates on the basis of merit and discussion held with booth-level workers. BJP is giving importance to the youth & women: Gujarat BJP chief CR Patil pic.twitter.com/EGgZlYzZtJ
— ANI (@ANI) November 10, 2022
बता दें गुजरात की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए 1 दिसंबर को पहले चरण में 89 सीटों पर और 5 दिसंबर को दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा. गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर को जारी किये जाएंगे. 14 नवंबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है.
Also Read: गुजरात चुनाव: कांग्रेस को बड़ा झटका, 24 घंटे के भीतर BJP में शामिल हुए 2 MLA