Greater Noida: हॉस्टल का खाना बना जानलेवा…
200 से ज्यादा छात्रों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती
Greater Noida: जीवन की अहम जरूरतों में से माना जानेवाला भोजन ही ग्रेटर नोएडा के कुछ बच्चों के लिए काल बन गया है. जी हां, बीते शुक्रवार की रात ग्रेटर नोएडा स्थित एक हॉस्टल में खाना खाने से करीब 200 छात्रों की तबीयत बुरी तरह से बिगड़ गई. सभी पीड़ित छात्रों को तत्काल उपचारके लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही छात्रों का उपचार कर रहे डॉक्टरों केअनुसार, सभी छात्रों की तबीयत खराब खाने के सेवन की वजह बिगड़ी है. सभी छात्र फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं. हालांकि, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
पुलिस प्रशासन के अनुसार, मामले की जांच में पता चला है कि, नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के आर्यनरेजीडेंसी और लॉयड के हॉस्टल में रह रहे छात्रों की हालत खराब हुई है, छात्रों का दावा है कि हॉस्टल ने उनके लिए खराब खाना दिया गया है.
पीड़ित छात्रों ने संचालक पर लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित छात्रों ने हॉस्टल संचालक पर कई विवादास्पद आरोप लगाए हैं. कोतवाली नॉलेज पार्क पुलिस ने कहा कि, वे जानते हैं कि छात्रों को आठ मार्च की शाम ऐसा खाना दिया गया था. जिससे विद्यार्थियों का पेट खराब हो गया, इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की बीमारी की सूचना मिलने पर सभी को निकटस्थ अस्पताल में भर्तीकराया गया है. हालाँकि, कोई भी छात्र खतरे में नहीं है. पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
Also Read: दिल्ली पुलिस की रडार पर फिर Elvish Yadav…
पुलिस ने दी ये जानकारी
पुलिस ने बताया कि, छात्रों ने आठ मार्च की शाम खाना खाया था, जो थाना नॉलेज पार्क पुलिस के संज्ञान में है. जिन छात्रों को पेट खराब हुआ और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, सभी छात्रों की हालत ठीक है और शांति है. थाना नॉलेज पार्क में पुलिस कार्रवाई कर रही है. जानकारी के अनुसार, विद्यार्थियों ने महाशिवरात्रि पर व्रत रखा था। कुट्टू के आटे से बना खाना खाया गया था. इसके बाद विद्यार्थियों की तबीय तखराब हो गई, पुलिस मामले की जांच कर रही है कि खाने में क्या गड़बड़ी हुई थी और इसके लिए कौन जिम्मेदार है. लॉयड कॉलेज प्रशासन का कहना है कि हॉस्टल से हमारा कोई संबंध नहीं है.