सरकारी टीचर की नौकरी पाने का बढ़िया मौका, ये डिग्री वाले करें आवेदन
शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. विभिन्न विषयों के टीजीटी और पीजीटी पदों पर भर्तियां निकली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और लास्ट डेट कल है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह 11 मार्च 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.
बता दें कि इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑ फलाइन मोड में ही आवेदन करना है. टीजीटी के कुल 93 और पीजीटी के 56 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. यह भर्ती आदर्श योजना के तहत देवघर. झारखंड की ओर से निकाली गई है. अभ्यर्थी स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के जरिए ही आवेदन कर सकते हैं.
यह होनी चाहिए योग्यता…
टीजीटी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं पीजीटी पदों के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में पीजी की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी के पास बीएड की भी डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा – इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.
आवेदन फीस – सामान्य श्रेणी के लिए 100 रुपए और एससी व एसटी वर्ग के लिए 50 रुपए आवेदन फीस निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया…
आवेदकों का चयन इंटरव्यू के जरिए संविदा के तहत किया जाएगा. शाॅर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन…
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट deoghar.nic.in पर जाएं.
- यहां से आवेदन फाॅर्म डाउनलोड करें
- नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और सभी जानकारी भरें..
- उसे भर कर नोटिफिकेशन में बताए गए पते पर भेज दें.
Also Read: असम राइफल्स भर्ती 2023: तकनीकी और ट्रेड्समैन 616 पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां करें आवेदन