इस सरकारी स्कीम में मात्र 3 हजार प्रति माह का करें निवेश, ऐसे मिलेंगे 44 लाख

0

मौजूदा समय में महंगाई बढ़ने की वजह से आम लोगों का जीवन यापन का खर्च लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गैसोलीन, डीजल और सब्जियों जैसी बुनियादी वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण बहुत से लोगों को अपने घरेलू बजट को नियंत्रित करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी कठिन परिस्थितियों में भविष्य, विशेषकर रिटायरमेंट के बाद के जीवन के बारे में चिंता करना ही उचित है. ऐसी कई रणनीतियां हैं जो महंगाई को कम कर सकती हैं और कुछ वर्षों के भीतर आपको अरबपति बना सकती हैं और ऐसा ही एक तरीका राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम है.

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली, या एनपीएस, भारतीय नागरिकों को रिटायरमेंट के बाद कुछ आर्थिक सुरक्षा देने के लिए सरकार द्वारा तैयार की गई एक नीति है. यह शुरू में एक सरकारी सेवानिवृत्ति योजना थी लेकिन बाद में इसे निजी क्षेत्र में काम करने वालों के लिए खोल दिया गया. पेंशन कोष में जमा धन का उपयोग 60 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति कर सकता है.

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के लिए पात्रता…

कोई भी भारतीय नागरिक जो कम से कम 18 वर्ष का है और न्यूनतम 500 रुपए का प्रारंभिक निवेश से शुरूआत कर सकता है. वह टियर 1 या टियर 2 खाते का आसानी से पंजाकरण कर सकता है.

इस पेंशन प्रणाली का उद्देश्य…

एनपीएस का लक्ष्य सेवानिवृत्ति के लिए बचत का निर्माण करना है, और पेंशन फंड मैनेजर स्टॉक, व्यवसायों से बांड और सरकारी संपत्ति जैसी चीजों में निवेश करते हैं. एनपीएस सेवानिवृत्ति योजना के लिए एक आकर्षक विकल्प है, क्योंकि यह अच्छा रिटर्न प्रदान करता है जो अब महंगाई की दर से बेहतर है.

ऐसे करें कैलकुलेट…

अगर आपकी आयु 34 वर्ष है, और इस स्कीम में आप 3000 रुपए हर महीने निवेश करते हैं तो आपके पास अपने पेंशन खाते में योगदान करने के लिए अभी भी 26 वर्ष हैं. यह देखते हुए कि वार्षिक आरओआई या 10% की ब्याज दर अनुमानित है. एनपीएस में निवेश किया गया कुल मूलधन 9.36 लाख रुपए होगा और एनपीएस की गणना के बाद आपको मैच्योरिटी पर 44.35 लाख रुपए मिलेंगे.

Also Read: ऐयर इंडिया ने रचा इतिहास, 470 विमनो का ऑर्डर 370 और खरीदने का अधिकार

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More