1930 के दशक की महामंदी की तस्वीरें 2020 में लोगों को डरा रही हैं बुरी तरह
IMF की प्रबंध निदेशक की Great Depression की आशंका के बाद से पूरी दुनिया सकते में
IMF की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जिवा की महामंदी Great Depression की आशंका के बाद से दुनिया सकते में है। लोग उन दिनों की याद कर रहे हैं जब 1930 के दशक में Great Depression आया था। कैसे लोगों को खाने के लाले पड़ गये थे। लोगों ने अपने बच्चों तक को बेचना शुरू कर दिया था। क्रिस्टलीना जॉर्जिवा की इस घोषणा के बाद तो लोगों में डर समा गया है। लोग इंटरनेट पर उन पुराने दिनों की तस्वीरें सर्च कर रहे हैं जब Great Depression ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था। लोगों को नौकरियां खोजने में खून पसीना एक करना पड़ रहा था।
सवाल ये है कि ये महामंदी कितनी बड़ी होगी। आईएमएफ ने कहा है कि हालात 1929-30 की Great Depression से भी खतरनाक हो सकते हैं।
यह पूरा साल अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बुरा गुजरने वाला है।
दुनिया Great Depression के बाद का सबसे बदतर दौर देखने वाली
IMF का कहना है कि दुनिया भर की अर्थव्यवस्था 1930 के दशक के Great Depression के बाद का सबसे बदतर दौर देखने वाली है। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए देशों द्वारा किए गए लॉकडाउन से IMF का मानना है कि 2020 का साल वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए काफी खराब रहने वाला है।
ऐसी मंदी पिछले नौ दशक में नहीं आई
कोरोना वायरस की महामारी ग्लोबल इकोनॉमी के लिए घातकऐसी मंदी आएगी जो पिछले नौ दशक में नहीं आई थी।
पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था तबाह हो गयी थी
गौरतलब है कि इसके पहले 1930 के दशक में दुनिया में महामंदी आई थी। कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था तबाह है। दुनियाभर की सरकारों ने करीब 8 लाख करोड़ डॉलर के राहत पैकेज दिए हैं, लेकिन यह काफी नहीं लग रहा।
अब इंटरनेट पर 1929 की महामंदी की तस्वीरें डरा रही
कोरोना वायरस (coronavirus) की वजह से हालात इतने बिगड़ते जा रहे हैं कि मंदी आना तय है।
नौकरी के लिए भटकते लोग, गले में तख्ती तक लटकाकर नौकरी मांग रहे लोग, यहां तक कि बच्चे भी अपने पिता के लिए नौकरी के लिए सड़कों पर। ये तस्वीर है 1929-30 की, जब दुनिया में महामंदी आई थी। हर कोई अपने और अपने परिवार का पेट पालने के लिए नौकरी मांग रहा था। कोई क्रिएटिव तरीकों से, तो कोई इमोशनल बातें कहकर।
अबतक करीब 16 लाख लोग संक्रमित
दुनिया भर में कोरोना वायरस से करीब 16 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या भी 1 लाख पहुंचने वाली है। इसी बीच आईएमएफ की बात तो उन पुरानी तस्वीरों को याद दिला दिया है।
बच्चों को तख्तियां लेकर घूमते हुए देखा गया
कई जगह तो बच्चों को सड़कों पर तख्तियां लेकर घूमते हुए भी देखा गया, जिसमें लिखा था कि उनके पिता को नौकरी दीजिए। आज ये तस्वीरें जो भी देखेगा, बेशक वह अंदर तक डर जाएगा। 1929 में जब पूरी दुनिया मंदी की चपेट में आई थी, तो दुनिया भर के शेयर बाजार धड़ाम हो गए थे, कंपनियों का काम बंद हो गया था और बैंक दिवालिया हो गए थे।
अपने बच्चे तक बेचने लगे थे लोग
कुछ लोग तो मंदी से इतना परेशान हो गए थे कि वह अपने बच्चों को भी बेच रहे थे। ऐसी तस्वीरें आज भी मौजूद हैं, जो दिखा रही हैं कि वह वक्त कितना खतरनाक था। कुछ लोगों ने तो खुद की भी बोली लगा दी थी।
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें : एसएचओ ने तीन मातहतों के साथ खुद को होम कोरोंटाइन किया
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)