ग्राम-सभा की जमीन और मार्ग पर दबंगों का कब्जा
प्रदेश की योगी सरकार के बड़े-बड़े दावों के बीच दबंगों की साजिश और गठजोड़ से ग्राम-सभा की जमीन और मार्ग पर कब्जा और अवैध निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है। यह मामला जनपद सुल्तानपुर की तहसील कादीपुर की ग्राम-सभा राईबीगो (मुरारपुर) का है।
यहां उपजिलाधिकारी से शिकायत के बावजूद ग्राम-सभा की जमीन पर अवैध निर्माण करके कब्जा कर लिया गया। ग्रामवासियों के आने-जाने के सामूहिक मार्ग को बंद करने की कोशिश जारी है। जिसे हटाए जाने को लेकर उच्च-स्तर पर शिकायत दर्ज कराई गई है।
यह जानकारी स्थानीय निवासी विजय कुमार पाण्डेय बताया कि ग्राम-सभा राई-बीगी में पंचायतीराज-व्यवस्था ध्वस्त सी हो गई है। दरअसल यहां पर पीड़ित और वंचित लोगों की सुविधाओं को दरकिनार करके संपन्न लोगों को खुश किए जाने का कार्य हो रहा है।
यहां कुछ हजार खर्च करके सारे गांव की जल निकासी की व्यवस्था की जा सकती थी, वहां लाखों रूपये खर्च करके एक परिवार को भारी संख्या में भारी कीमत की पुलिया बिछाकर पानी से बचने की व्यवस्था सिर्फ इसलिए की गई कि जिससे वह उसे अपने नियंत्रण में ले सके।
विजय पाण्डेय ने कहा कि आलम यह है कि सार्वजनिक जलनिकास पर मिट्टी डालकर उस पर व्यक्तिगत कब्जा जमा लिया गया है और आलाअधिकारी सहित ग्राम-सभा आंख बंद किए बैठी है, जो आने वाले समय में बड़े विवाद की वजह बन सकती है।
विजय पाण्डेय ने आगे कहा कि ग्राम-सभा की जमीन सभी ग्रामवासियों की सामूहिक सम्पत्ति है उस पर कराए जा रहे अवैध कब्जे और निर्माण के विरुद्ध अनावश्यक जनाक्रोश को बढ़ावा दिया जा रहा है प्रशासन के लिए उचित होगा कि इस पर त्वरित कदम उठाकर कब्जे को हटवाए।
यह भी पढ़ें: …याद है ये घटनाएं जब खाकी पर भारी पड़ी थी भीड़, जान गवां बैठे थे ये पुलिसवाले
यह भी पढ़ें: देखें वीडियो : गोली नहीं गालियों की बौछार करता है योगी का विधायक