सरकार की जीएसटी से जबरदस्त कमाई, मई में जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ के पार, हर साल 12 फीसदी की बढ़ोतरी
वित्तमंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी साझा करते हुए कहा कि मई के महीने में भारत का ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन के आकड़ों को देखें तो साल-दर-साल के हिसाब से फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इंडिया में अब तक का सबसे बड़ा जीएसटी कलेक्शन अप्रैल में हुआ, जब सरकार को 1.87 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई. सरकार के लिए अच्छी खबर ये है कि मई लगातार 14वां महीना है जब जीएसटी का कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ रुपये के पार रहा.
जीएसटी कलेक्शन के लिहाज से ये साल काफी अच्छा माना जा रहा है. वहीं, सरकार के लिए खुश होने लायक कई वजह हैं. मई में 1.5 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना काफी मायने रखता है. दरअसल, देश में जब से जीएसटी लागू हुई है, 1,57,090 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जीएसटी कलेक्शन का ये पांचवा मौका है.
वित्तमंत्रालय ने ट्वीट कर साझा की जानकारी…
मई 2023 के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े को वित्त मंत्रालय ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए जारी किया है. मई 2023 में कुल 1,57,090 लाख करोड़ रुपये में से 28,411 करोड़ रुपये बतौर सीजीएसटी जुटाया गया है. अप्रैल में सीजीएसटी 38,400 करोड़ रुपये था. वहीं मई में एसजीएसटी 35,800 करोड़ रुपये था. पिछले महीने की बात तो यह आंकड़ा 47,400 करोड़ रुपये था. टैक्स कटौती के बाद इस महीने का सेंटर जीएसटी 63,780 करोड़ रुपये है. वहीं राज्य जीएसटी 65,597 करोड़ रुपये होगा.
हर साल 12 फीसदी के दर से बढ़ रहा GST कलेक्शन…
साल दर साल जीएसटी कलेक्शन की बात करें तो मई 2022 से लेकर अब तक के जीएसटी कलेक्शन में 12 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं मासिक जीएसटी रेवेन्यू की बात करें तो लगातार 14वें महीने में जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा 1.4 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है. वहीं जीएसटी की शुरुआत के बाद से यह पांचवी बार है जब जीएसटी का आकड़े ने 1.5 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है.
Also Read: देश में घाट रही बेरोजगारी की दर, जनवरी-मार्च तक में घटकर 6.8 प्रतिशत पर: सरकारी सर्वे