देश में घाट रही बेरोजगारी की दर, जनवरी-मार्च तक में घटकर 6.8 प्रतिशत पर: सरकारी सर्वे

0

लखनऊ: देश में बेरोजगारी की दर घट रही है. नेशनल सैंपल सर्वे (NSO) के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से मार्च 2023 के दौरान शहरी इलाकों में 15 साल और इससे ज्यादा की उम्र के लोगों के लिए बेरोजगारी की दर घटकर 6.8% पर पहुंच गई है. एक साल पहले इस अवधि के दौरान बेरोजगारी की दर 8.2% थी.

नेशनल सैंपल सर्वे के डेटा में ये दिखा है कि जनवरी से मार्च 2022 के दौरान देश में कोरोना से प्रतिबंधों के असर की वजह से बेरोजगारी की दर बहुत ऊंची रही थी. जुलाई-सितंबर 2022 और अक्टूबर-दिसंबर 2022 में बेरोजगारी दर सिर्फ 7.2% रही थी. जबकि अप्रैल-जून 2022 के दौरान ये 7.6% थी.

महिलाओं में भी बेरोजगारी दर घटी…

18वें पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे में दिखा कि अप्रैल से जून 2022 के दौरान 15 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों की बेरोजगारी दर शहरी इलाकों में 7.6% थी. जनवरी-मार्च 2022 में बेरोजगारी दर 8.2% थी. इसमें ये भी दिखा कि शहरी इलाकों में महिलाओं की बेरोजगारी दर जनवरी-मार्च 2023 में गिरकर 9.2% पर पहुंच गई. एक साल पहले की समान तिमाही में ये 10.1% रही थी. वहीं, अक्टूबर-दिसंबर 2022 में 9.6%, जुलाई-सितंबर 2022 में 9.4% और अप्रैल-जून 2022 में 9.5% रही थी.

दूसरी तरफ, शहरी इलाकों में पुरुषों के बीच बेरोजगारी दर जनवरी-मार्च 2023 में गिरकर 6% पर पहुंच गई. एक साल पहले की समान तिमाही में ये 7.7% रही थी. अक्टूबर-दिसंबर 2022 के दौरान ये 6.5%, जुलाई-सितंबर 2022 में 6.6% और अप्रैल-जून 2022 में 7.1% रही थी.

अप्रैल 2017 में लॉन्च हुआ था सर्वे…

मौजूदा वीकली स्टेटस में लेबर फोर्स की भागीदारी दर जनवरी-मार्च 2023 के दौरान 15 साल और ज्यादा उम्र के लोगों के बीच बढ़कर 48.5% हो गई है. ये एक साल पहले की समान अवधि में 47.3% रही थी. अक्टूबर-दिसंबर 2022 में ये 48.2%, जुलाई-सितंबर 2022 में 47.9% और अप्रैल-जून 2022 में 47.5% रही थी.

NSSO ने PLFS यानी पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्वे अप्रैल 2017 में लॉन्च किया था. इसके आधार पर, तिमाही के लिए बुलेटिन पेश किया जाता है. इसमें लेबर फोर्स के आंकड़े मिलते हैं. इनमें बेरोजगारी दर, वर्कर पॉपुलेशन रेश्यो, लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट शामिल होता है. करंट वीकली स्टेटस या CWS में बेरोजगार लोगों का अनुमान सर्वे की अवधि के दौरान सात दिनों के छोटे समय में बेरोजगारी की तस्वीर पेश करता है.

 

Also Read: भारत ब्राजील से उड़द दाल आयात करने की संभावनाएं तलाश रहा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More