Gorakhpur: हवाला कारोबार के लाखों रुपये की हेराफेरी का आरोप, दरोगा पर कार्रवाई
Gorakhpur: लोकसभा चुनाव के बीच गोरखपुर से एक बडी खबर सामने आई है. चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण पुलिस एक ओर कडाई से इसका अनुपालन कराने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं महकमे के कुछ पुलिसकर्मी इसमें पलीता लगाने का काम कर रहे हैं.
ऐसा ही मामला यहां के बेनीगंज क्षेत्र में देखने को मिला जहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने हवाला के 85 लाख रुपये पकड़ लिए. खबर है कि दरोगा ने 50 लाख रुपये की हेराफेरी करने के बाद शेष रुपये वापस कर दिए. आरोप है कि इस दौरान युवक ने पूरे रुपये मांगे तो दरोगा ने एनकाउंटर करने की धमकी देकर उसे भगा दिया. इसको लेकर पुलिस महकमे में चर्चाओं को बाजार गरम है.
एसएसपी ने दरोगा को किया निलंबित
घटना की चर्चा सोमवार को पूरे शहर में शुरू हो गई. एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर को जानकारी हुई तो उन्होंने बेनीगंज चौकी प्रभारी आलोक सिंह को निलंबित कर दिय. इस प्रकरण की जांच एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई कर रहे हैं. शाहमारूफ में दुकान चलाने वाला व्यापारी हवाला के धंधे में संलिप्त है.
वह देवरिया जिले के प्रभावशाली जनप्रतिनिधि के रुपये लेकर नौतनवा (नेपाल सीमा) पर किसी को देने के लिए निकला था. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गाड़ी से 85 लाख रुपये लेकर व्यापारी जा रहा है. बेनीगंज चौकी प्रभारी आलोक सिंह ने चेकिंग की और कार से रुपये बरामद कर लिए. बताते हैं कि इसकी जानकारी उन्होंने थानेदार व किसी अन्य अधिकारी को नहीं देना मुनासिब समझा. कुछ देर बाद रुपये के साथ पकड़े गए युवक कोछोड़ दिया गया.
Also Read: जख्मी हालत में Seema Haider का वीडियो वायरल, क्या सच में सचिन ने किया ये हाल ?
50 लाख हडपने का आरोप
मामला संज्ञान में आने पर पुलिस अधिकारियों नेपूछताछ शुरू की तो चौकी प्रभारी ने बताया कि एक प्रभावी व्यक्ति का फोन आने परबिना किसी को बताए ही आरोपित को छोड़ दिया. इसके बाद 50 लाख रुपये की हेराफेरी का आरोप लगने लगा. अफसरों तक को यह बताया गया कि 85 लाख रुपये में से 50लाख पुलिस ने रख लिए और एनकाउंटर की धमकी देते हुए 35 लाख रुपये लौटाकर व्यापारी को भगा दिया गया. एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर के अनुसार हवाला के रुपये पकड़े जाने की शिकायत किसी ने नहीं की है. कार्य में लापरवाही बरतने पर बेनीगंज चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है. रुपये पकड़कर हेराफेरी व आरोपित को छोड़ने की जांच कराई जा रही है.