Varanasi :मीडिया संस्थान पेड व फेक न्यूज से बचें, रखी जा रही है विशेष नजर

0

Varanasi : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, सकुशल एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए. इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मीडिया संस्थान पेड व फेक न्यूज से बचें. पैसा लेकर किसी प्रत्याशी का गुणगान करना पेड न्यूज की श्रेणी में आता है.

प्रशासन ने चेताया

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को आवश्यक जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान पेड न्यूज पर विशेष निगरानी की जा रही है. पैसे लेकर न्यूज प्रकाशित करना पेड न्यूज की श्रेणी में होगा. इसके लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है.

महिमामंडन, प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं का रूझान बताना, ज्योतिषी द्वारा किसी के जीत का दावा संबंधी ज्योतिषी विश्लेषण करना, बल्क एसएमएस/वॉयस मैसेज आदि पेड न्यूज की श्रेणी में आयेगा. वाट्सएप ग्रुप में प्राप्त भ्रामक सूचनाओं के बाबत संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर उनका वर्जन अवश्य प्राप्त कर लिया जाय. ऐसी सूचनाएं फेक हो सकती है. ऐसे भ्रामक सूचनाओं को वाट्सएप ग्रुप में कत्तई फारवर्ड न किया जाय.

Also Read: अब हिन्दी में भी प्रकाशित होगी अंग्रेजी पत्रिका “The Caravan”

बैठक में ये थे शामिल

बैठक में अपर नगर आयुक्त राजीव राय, सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला, सूचनाधिकारी सुरेंद्र नाथ पाल, पीआईबी के प्रशांत कक्कड़ सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More