Google New Feature : अब आसानी से इम्पोर्ट कर सकेंगे फोटो व वीडियो..

0

Google New Feature : टॉप टेक कंपनियों में शुमार गूगल अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर करने के लिए आए दिन अपने एप्लीकेशनस में नए फीचर जोड़ता रहता है. इसी कड़ी में कंपनी ने अपने एप्लीकेशन गूगल फोटोस को लेकर नया फीचर लांच किया है. इससे अब आप गूगल फोटोस में मौजूद फोटो और वीडियो को आसानी से गैलरी में इम्पोर्ट कर सकेंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह नया फीचर केवल एंड्रॉइड यूजर्स को ही मिलने वाला है. इस फीचर की मदद से यूजर्स को फोटो और वीडियो इम्पोर्ट करने में काफी आसानी होगी. इस फीचर की मदद से आप गूगल फोटोज में मौजूद फोटो, वीडियो को गैलरी में ला सकेंगे. लेकिन यह सब कैसें हो पाएगा उसके लिए हम आपको इस खबर के विस्तार में बताएंगे की गूगल के इस नए फीचर को आप कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे तो, आइए जानते है…..

सिस्टम – वाइड फोटो पिकर

1- Google ने Android 13 के साथ एक नवीनतम सिस्टम-वाइड फोटो-पिकर फीचर पेश किया है. इसकी मदद से आप बिना किसी अनुमति के अपने        चित्र को अन्य एप्स में डाल सकते हैं.

2- बड़ी बात ये है कि अब इस फीचर को क्लाउड स्टोरेज एप्स सपोर्ट मिल रहा है, जो Google Photos जैसे एप्स और सेवाओं को फोटो पिकर में इंटीग्रेट       करेगा।

3- ध्यान दें कि प्रत्येक एप में फोटो पिकर का उपयोग नहीं किया जा सकता है, क्योंकि कुछ एप ने इसे अपनाया नहीं है। हालांकि, बहुत सारे एप ऐसे है           जो इसमें शामिल हो चुके हैं.

Also Read : अब कीपैड के दाम में खरीदें OnePlus 11R, जानें कैसे ?

क्या है सिस्टम वाइड पिकर ?

1-मीडिया रिपोर्ट ने बताया कि एंड्रॉइड 13 पर आधारित विशेष फोटो पिकर को एंड्रॉइड 14 पर आधारित “क्लाउड मीडिया एप” में सपोर्ट मिलेगा.

2-इसके साथ ही जब आप इसे टैप करते है तो, सपोर्ट सेवाएं सामने आती है और आप उस एप को चुन सकते हैं जिसका वे उपयोग करना चाहते हैं और       इससे फोटो को इम्पोर्ट कर पाएंगे.

3 – इसमें Google Photos भी सपोर्ट है, यानी कि आप गूगल फोटो से आप फोटो को पिक करके इन्हें इम्पोर्ट कर सकते हैं. आने वाले महीनों में, सभी           यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More