खुशखबरी ! यूपी में 60 हजार पदों पर होगी पुलिस भर्ती, जानें डिटेल…

0

यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों के लिए युवाओं के लिए योगी सरकार ने सुनहरा अवसर दिया है। आपको बता दें कि, तकरीबन पांच सालों के बाद यूपी ने पुलिस की सवसे बडी भर्ती परीक्षा होने जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने लगभग 60000 पदों पर होने वाली इस सबसे बड़ी भर्ती के लिए कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भर्ती बोर्ड ने इस परीक्षा को ऑफलाइन या ऑनलाइन कराने के लिए 14 कंपनियां से संपर्क किया है। कंपनी के बैकग्राउंड को चेक करने के बाद जल्द परीक्षा कराने का नोटिफिकेशन जारी होगा।

2018 के बाद अब निकली भर्ती

प्रशासन की ओर से कहा गया था कि, 15 जुलाई तक यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 52699 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। लेकिन सितंबर बीतकर अक्टूबर आ गया है, अब तक न नोटिफिकेशन निकला है और नहीं आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है। अब जल्द ही विज्ञप्ति जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। कांस्टेबल रिक्रूटमेंट में 18 से 22 साल के 12वीं पास अभ्यर्थियों को हिस्सा लेने की अनुमति दे सकता है। राज्य में आखिरी बार कांस्टेबल के पदों पर भर्ती वर्ष 2018 में निकली थी इसलिए इस भर्ती में काफी संख्या में अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं।

also read : कांग्रेस दफ्तर में अर्चना गौतम के साथ बदसलूकी, बाल खींचे, पिता के साथ की मारपीट.. 

भर्ती ने पकड़ी रफ्तार…..

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने बुधवार को यूपी पुलिस में विभिन्न पदों पर की जाने वाली सीधी भर्तियों में अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में टेंडर नोटिस जारी कर दिया। यूपी पुलिस में कांस्टेबल, एसआई व जेल वार्डर समेत करीब 62 हजार पदों पर भर्ती होनी है। नोटिस के मुताबिक कांस्टेबल, एसआई, जेल वार्डर समेत विभिन्न पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) में करीब 20 हजार से लेकर 2 लाख तक अभ्यर्थी होंगे। टेंडर के जरिए एजेंसी का चयन होगा।

कंपनियों/ एजेंसियों को sampark@uppbpb.gov.in पर 16 अक्टूबर 2023 तक आवेदन करना होगा। एजेंसियों को अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट की सीसीटीवी करवरेज, बायोमेट्रिक अटेंडेंस, आधार कार्ड प्रमाणीकरण, फोटो कैप्चरिंग, फेशियल रिकॉगनिशन, डिटेल्स की डाटा एंट्री जैसे कार्य करने होंगे। अटेंडेंस शीट, एडमिट कार्ड, पीईटी प्रदर्शन शीट बोर्ड को सौंपनी होगी। नोटिस के मुताबिक फिजिकल टेस्ट चुनिंदा जिला मुख्यालयों (इलाहाबाद, आगरा, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ और वाराणसी) में होंगे।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More