यूपी में रविवार को खुलेंगे स्कूल…
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को स्कूल खोले जाने का आदेश जारी किया है, इसके तहत प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूल और सरकारी माध्यमिक स्कूल खोलने के निर्देश दिए गये है। यह निर्देश सीएम द्वारा दो अक्टूबर को मद्देनजर रखते हुए जारी किये गये है, दरअसल 2 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में गांधी जयंती मनाई जा रही है, लेकिन इससे पहले एक अक्तूबर को स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत एक घंटे का श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिस को लेकर सीएम ने सभी स्कूल खोलने के निर्देश दिए है।
आपको बता दें कि, एक अक्टूबर को रविवार है और प्रत्येक रविवार को स्कूलों में अवकाश होता है। लेकिन सीएम ने इस रविवार को परिषदीय स्कूलों व माध्यमिक स्कूलों में अवकाश को निरस्त करने के निर्देश जारी किये है। इस दिन सीएम ने सभी छात्र – छात्राओं को प्रभातफेरी निकालने के निर्देश दिए है और उन्होने कहा है कि, प्रभातफेरी निकालने के बाद छात्र और शिक्षक विद्यालय परिषद की सफाई का काम पूरा करेंगे। इसके बाद बच्चों को मिठाई आदि बांटने की व्यवस्था की जाएगी।
ALSO READ : कांग्रेस दफ्तर में अर्चना गौतम के साथ बदसलूकी, बाल खींचे, पिता के साथ की मारपीट..
194 जयंती पर 154 घंटे के विशेष स्वच्छता अभियान होगी शुरूआत – सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, ‘प्रभात फेरी के बाद स्टूडेंट्स और टीचर्स स्कूल की साफ-सफाई का काम पूरा करेंगे। महात्मा गांधी की 194 जयंती पर 154 घंटे के विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है जिसे सभी प्रदेशवासियों को मिलकर पूरा करना है। इसके साथ ही, सीएम योगी की ओर से जारी किए गए निर्देश में यह कहा गया है कि PM नरेंद्र मोदी के कचरा मुक्त भारत योजना को सफल बनाने के लिए प्रदेश का हर नागरिक 1 घंटे के स्वच्छता श्रमदान में पार्टिसिपेट करेगा।’