तीनों खान का फीका पड़ा जादू

0

कमाई के मामले तीनों खानों के अच्छे दिन नहीं चल रहे है। कभी कभी फिल्मों को हिट करने के बड़े बड़े टिकड़म फेल हो जाते है। मीडिया खबरों के अनुसार इन दिनों तीनों खानो की फिल्में बाक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पा रहीं है। चाहे वो सलमान की ट्यूबलाइट हो शाहरुख की रईस फिर चाहे अमीर की सीक्रेट सुपर स्टार दर्शकों पर कोई खास जादू नहीं चला पाई है।

शाहरुख ने 2017 की ओपनिंग फिल्म रईस से की थी

फिल्मी कैलेंडर यानी किस महीने, कौन सी तारीख पर, कौन सी फिल्म रिलीज होगी। लंबे-लंबे वीकएंड्स को भुनाने के लिए स्टार्स के बीच होड़ लगी रहती है। यही वजह है कि सितारों ने 2019 की ईद और दिवाली की प्लानिंग भी अभी से शुरू कर दी है। शाहरुख ने 2017 की ओपनिंग फिल्म रईस से की थी। 25 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म राहुल ढोलकिया के डायरेक्शन में बनी थी। इस फिल्म में शाहरुख के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान लीड रोल में थीं।

also read : विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में बने नम्बर वन

शाहरुख की शुरुआत बेहद शानदार रही

बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ से थी। लेकिन दोनों फिल्मों को दर्शकों का बराबर प्यार मिला। एक तरफ जहां काबिल ने 176.07 करोड़ रुपए कमाए। वहीं रईस ने 281.44 करोड़ रुपए की कलेक्शन की। इससे साफ है कि शाहरुख की शुरुआत बेहद शानदार रही। लेकिन इस फिल्म के बाद खान्स की जो भी फिल्म आई वो कमाई के मामले में टिक नहीं पाई जिसमें सबसे पहला नाम आता है ट्यूबलाइट का।

बरसात की जगह ऑडियंस का सूखा पड़ जाता है

ईद के मौके को भुनाने के लिए सलमान ख़ान ट्यूबलाइट लेकर आए, वो सुल्तान की जबर्दस्त सफलता के बाद एक और सुपरहिट का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन सलमान की ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफ़िस पर फ़्यूज़ हो गई। लेकिन कभी-कभी पूरी प्लानिंग के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सारा गणित फेल हो जाता है और बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात की जगह ऑडियंस का सूखा पड़ जाता है।

also read : पीएम ने पटेल को दी श्रद्धांजलि , इंदिरा गांधी को किया याद

ईद के बाद 4 अगस्त 2017 को शाहरुख हैरी बनकर आए

अगर 2017 में अबतक रिलीज हुई फिल्मों की रिपोर्ट देखें तो ये साल बॉलीवुड के तीनों खानों के लिए कुछ खास नहीं रहा और बॉक्स ऑफिस पर उनका गणित जमा नहीं। शाहरुख ने जनवरी में फिल्म रईस के साथ शुरुआत अच्छी की लेकिन इसके बाद वह बॉक्स ऑफिस पर जादू चलाने में नाकाम दिखे। साल के फिल्म कलेक्शन आँकड़ो के अनुसार 135 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 121 करोड़ की कलेक्शन की। इस फिल्म की वजह से डिस्ट्रिब्यूटर्स को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा था और इस बड़े नुकसान की भरपाई के तौर पर सलमान ने कुछ डिस्ट्रिब्यूटर्स को पैसे भी वापस किए थे। ईद के बाद 4 अगस्त 2017 को शाहरुख हैरी बनकर आए।

आमिर की एक्टिंग और एक्सपेरिमेंट की भी तारीफ हुई

लेकिन लंबे समय से उनका रोमांटिक अंदाज देखते आ रहे दर्शकों को इस उम्र में उनका ये अंदाज नहीं भाया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 64.33 करोड़ रुपए की कमाई की।फिल्म कमाई के मामले में तो ढीली रही ही साथ ही शाहरुख को एक्सपेरिमेंट करने और उम्र के हिसाब से किरदार चुनने की सलाह भी मिली। शाहरुख और सलमान के बाद बारी आई मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की। आमिर दिवाली पर सीक्रेट सुपर स्टार लेकर आए। इस फिल्म को रिव्यू काफी अच्छे मिले। आमिर की एक्टिंग और एक्सपेरिमेंट की भी तारीफ हुई।

also read : कभी करती थी मजदूरी …आज है सब इंस्पेक्टर

फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है

लेकिन ये फिल्म कमाई के मामले में आमिर की पिछली फिल्मों की बराबरी नहीं कर पाई। यह फिल्म 27 अक्टूबर तक 66.96 रुपए की कमाई ही कर पाई है। वहीं इसके साथ पर्दे पर आई गोलमाल अगेन को कंटेंट को लेकर भले ही दर्शक अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हों लेकिन कमाई के मामले में ये फिल्म खूब नंबर बटोर रही है। बता दें कि फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है।

फिल्म के लिए माहौल तैयार किया जा रहा है

वापस अपने ख़ान ट्रैक पर लौटें तो अब सबकी नजरें सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ पर टिकी हैं। साल 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ के इस सीक्वल में सलमान और कटरीना की जोड़ी पर्दे पर लौट रही है। ब्रेकअप के बाद दोनों पहली बार साथ नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म के एक्शन सीन्स, ऐसे ही तमाम तरह के एलिमेंट्स का प्रमोशन कर फिल्म के लिए माहौल तैयार किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More