पीएम ने पटेल को दी श्रद्धांजलि , इंदिरा गांधी को किया याद

0

आज सरदार पटेल की जंयती है। इस मौके पर पीएम मोदी ने पटेल को श्रद्धांजलि दी और उनके उत्कृष्ठ योगदान पर प्रकाश डाला पीएम मोदी ने पटेल जंयती पर आयोजित रन फॉर युनिटी कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार पटेल ने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगा दिया।

राष्ट्र के एकीकरण में अहम भूमिका निभाई

उन्होंने साम-दाम-दंड-भेद के इस्ते माल से देश को रियासतों में नहीं बंटने दिया गया और राष्ट्र के एकीकरण में अहम भूमिका निभाई। पीएम मोदी ने कहा कि इसके बावजूद आज की पीढ़ी को सरदार साहब के इतिहास के योगदान को कम करके बताया गया।

ALSO READ : SC की ममता को फटकार, आधार अब संविधान पीठ के हवाले

जयंती पर रन फार यूनिटी मनाने का निश्चसय किया गया

इतिहास के झरोखे से इस महापुरुष के योगदान को मिटाने का प्रयास किया गया या उनके योगदान को कमतर करके पेश करने की कोशिश की गई लेकिन इस देश की युवा पीढ़ी उनको इतिहास से ओझल करने के लिए तैयार नहीं है। इसलिए जब हम सत्ता में आए तो सरदार पटेल की जयंती पर रन फार यूनिटी मनाने का निश्चसय किया गया।

बोलने के लिए भारत नाम का देश आज उपलब्ध है

इस संदर्भ में देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्हों ने कहा था आजाद सोचने और बोलने के लिए भारत नाम का देश आज उपलब्ध है। यह सरदार वल्लभ पटेल की दृष्टि, दृढ़ता और प्रशासनिक पकड़ के कारण ऐसा हो पाया है। ऐसा होने के बावजूद हम उनको भूल गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इन शब्दों में देश के पहले राष्ट्रपति ने सरदार पटेल के संबंध में अपनी पीड़ा जाहिर की।

also read : कभी करती थी मजदूरी …आज है सब इंस्पेक्टर

राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ भी दिलाई

आज भले ही किसी ने उनको भुलाने की भरसक कोशिश की हो लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा भारत विविधताओं भरा देश है। विविधता में एकता ही हमारी पहचान है। जब तक हम उस विविधता का सम्माान नहीं करेंगे तब तक यह महज एक शब्द ही रहेगा और राष्ट्रि-निर्माण में इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। पीएम मोदी ने युवाओं को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ भी दिलाई।

पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया

इंदिरा गांधी की पुण्यीतिथि पर उनको भी पीएम नरेंद्र मोदी ने याद किया। इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टे डियम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया । इस अवसर पर नेशनल स्टेडियम से लेकर सी-हैक्जागोन और शाहजहां रोड से होती हुई इंडिया गेट तक एकता दौड़ का आयोजन किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More