नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्टील और एल्युमिनियम के आयात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद वैश्विक बाजारों में हलचल बढ़ गई है. ट्रंप की टैरिफ धमकियों का असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला, जहां सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया, वहीं शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई.
सोना 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 2,430 रुपये की भारी बढ़त के साथ 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. चांदी भी 1,000 रुपये बढ़कर 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, रुपये में कमजोरी, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और मजबूत विदेशी संकेतों के कारण सोने की कीमतों में यह उछाल आया है. निवेशक अस्थिर बाजार में सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की खरीदारी कर रहे हैं.
ALSO READ: टैरिफ और इमिग्रेशन हमारे लिए हथियार: ट्रंप
सेंसेक्स 548 अंक टूटा, निवेशकों को 7.68 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
ट्रंप की टैरिफ धमकियों और धातु एवं बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली के कारण सोमवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके चलते सेंसेक्स 548.39 अंक गिरकर 77,311.80 पर बंद हुआ. निफ्टी 178.35 अंक टूटकर 23,381.60 के स्तर पर आ गया. बीएसई मेटल इंडेक्स में 2.63% की गिरावट रही, जिसमें नेशनल एल्युमिनियम कंपनी के शेयर सबसे ज्यादा 4.83% टूटे.
आज भी सेंसेक्स में गिरावट
वहीं आज सेंसेक्स में 273 अंक की गिरावट के साथ 77,038.28 और निफ्टी 83 अंक की गिरावट के साथ 23,298.50 अंक पर पहुंचा. विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी टैरिफ की धमकियों के चलते बाजार की धारणा प्रभावित हुई है. इससे निवेशकों ने जोखिमपूर्ण संपत्तियों से दूरी बनाते हुए सोने जैसी सुरक्षित परिसंपत्तियों में निवेश बढ़ा दिया है.
ALSO READ: टैरिफ पर मोदी करेंगे ट्रंप से बात, ट्रेड वार नहीं चाहता भारत
डॉलर के मुकाबले रुपया 88 के करीब पहुंचा
सोमवार को कारोबार के दौरान रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.95 के रिकॉर्ड निचले स्तर तक पहुंच गया. हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के संभावित हस्तक्षेप के बाद इसमें सुधार हुआ और अंत में रुपया 87.45 पर बंद हुआ. विश्लेषकों का मानना है कि इस सप्ताह अमेरिकी और भारतीय महंगाई के आंकड़े जारी होंगे, जिससे रुपये का कारोबार 87.25 से 87.80 के बीच रहने की संभावना है.
वैश्विक बाजारों में असर
ट्रंप की टैरिफ घोषणाओं के कारण वैश्विक व्यापार में अस्थिरता बढ़ी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 2,900 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. स्टील और एल्युमिनियम पर लगाए गए आयात शुल्क से अमेरिका के साथ व्यापार करने वाले कई देशों की अर्थव्यवस्थाओं पर असर पड़ सकता है. कहा जा रहा कि जब तक अमेरिकी टैरिफ को लेकर स्पष्टता नहीं आती, तब तक बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है.