पढ़िए राबड़ी को किसने कहा … ये जो तेरे हाथों में फूलों का गुलदस्ता है…’

0

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 9 फरवरी से प्रदेश में न्याय यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस यात्रा से पहले सत्तारूढ़ जेडीयू ने तेजस्वी की मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को एक खुला खत लिखा है। इस खत के जरिए जेडीयू ने तेजस्वी की न्याय यात्रा पर तंज कसा है।जेडीयू ने राबड़ी से अपील की है कि वह तेजस्वी से कहें कि यात्रा के दौरान वह उनके (राबड़ी) और लालू यादव के कार्यकाल के बारे में भी बताएं।

यह जो तेरे हाथों में फूलों का गुलदस्ता है, वह मेरे पांव के कांटों पे बहुत हंसता है…

इस दौरान जेडीयू ने तंज कसते हुए कहा, ‘वैसे बिहार के लोग आरजेडी के शासनकाल को याद कर अब भी कहते हैं, यह जो तेरे हाथों में फूलों का गुलदस्ता है, वह मेरे पांव के कांटों पे बहुत हंसता है।’ बता दें कि इन दिनों बिहार में जेडीयू और आरजेडी में जुबानी जंग जारी है। दोनों तरफ से एक-दूसरे पर लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। इस बीच तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि वह न्याय यात्रा के जरिए बिहार में जन-जन तक पहुंचकर नीतीश सरकार की पोल खोलेंगे।

also read : रेणुका चौधरी की हंसी पर बोले परेश…हंसी तो फंसी

साथ ही लालू यादव को जेल भेजने की साजिश का भी पर्दाफाश करेंगे। तेजस्वी ने दावा किया है कि बिहार की जनता नीतीश सरकार के कार्यकाल से अब परेशान है और वह बदलाव चाहती है। उधर, तेजस्वी की यात्रा शुरू होने से पहले जेडीयू ने राबड़ी को पत्र लिखा है। राबड़ी को संबोधित पत्र में जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने लिखा है कि तेजस्वी कथित संविधान बचाओ न्याय यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। नीरज ने तंज कसते हुए कहा, ‘यहां भी उनका (तेजस्वी) उच्च शिक्षा नहीं ग्रहण करना मुश्किल पैदा कर रहा है। किसी विद्वान ने कहा है कि विद्या सब से बड़ा धन है, जीवन में और दूसर नाए, मात-पिता दुश्मन बना, जो बच्चों को नहीं दिया पढ़ाए।

वह नेता बनने के भ्रम में मंझधार में फंस गए हैं

‘ नीरज ने पत्र में लिखा है कि यह (उच्च शिक्षा नहीं दिलाना) गलती तो आप लोगों (राबड़ी और लालू) से हो गई। लेकिन यह सत्य है कि भारत का संविधान इतना कमजोर नहीं की कोई उसे बर्बाद कर दे। राबड़ी को लिखे पत्र में नीरज ने तेजस्वी पर तंज कसकते हुए कहा, ‘वह नेता बनने के भ्रम में मंझधार में फंस गए हैं। उनका कर्म उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। तेजस्वीजी, कुछ बोलने के पूर्व आप लोगों (लालू और राबड़ी) के नेतृत्व में चली सरकार के कार्यकाल को भूल जाते हैं।’ नीरज ने पत्र में अपील की है कि तेजस्वी को यह जरूर बताएं कि यात्रा के दौरान लोगों से मिलते हुए उनके नाम पर कितनी बेनामी संपत्ति है, इसके बारे में भी बताएं।

NBT

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More