वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के धमरिया स्थित तालाब के किनारे शनिवार को युवती का कटा पैर मिलने से सनसनी फ़ैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पैर को कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read : UP CRIME: एसटीएफ संग मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार
दरअसल दोपहर में पुलिस को सूचना मिली कि किसी महिला की हत्या कर दी गई है और उसकी लाश तालाब में पड़ी है. इसके बाद डीसीपी वरूणा जोन श्याम नारायण सिंह, एसीपी रोहनिया और इंस्पेक्टर लोहता पहुंचे. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने तालाब के किनारे और आसपास की जांच की. डाग स्क्वायड बुलाया गया. डाग स्क्वायड आसपास के क्षेत्र में ही घूमकर रह गया. फोरेंसिक टीम ने जांच कर बताया कि वह किसी युवती का पैर है. पुलिस ने तालाब में भी महिला के लाश की खोज कराई लेकिन पता नही चला. पुलिस टीम ने महिला के शरीर के अन्य हिस्से मिलने की सम्भावना के तहत आसपास के क्षेत्रों की तलाश कराई लेकिन सफलता नही मिली.
हत्या की आशंका के बीच जांच में जुटी पुलिस
तालाब के किनारे युवती का कटा पैर मिलने को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं. कुछ लोग युवती की हत्या कर उसका पैर और शरीर अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाने की आशंका व्यक्त कर रहे थे. कुछ लोगों का यह भी कहना था कि किसी अस्पताल में युवती के पैर का आपरेशन हुआ होगा और कटा पैर तालाब के किनारे फेंक दिया गया होगा. लेकिन कटा पैर किसका है और क्यों तालाब के किनारे रात में फेंका गया इसे लेकर लोगों में शंकाएं हैं. पुलिस आसपास के अस्पतालों से जानकारी ले रही है. इसके साथ ही मुखबिरों की मदद ली जा रही है. पुलिस का कहना है कि रात में जो भी व्यक्ति कटा पैर फेंकने आया होगा उस रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. ताकि हकीकत पता चल सके.