दोनों हाथ से पिस्टल चलाने में माहिर था गिरधारी, शराब कारोबार में चलता था ‘सिक्का’
पूर्वांचल के जरायम की दुनिया के बड़े शूटरों में शुमार होने वाले गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर को लखनऊ पुलिस ने सोमवार की अलसुबह एक मुठभेड़ में मार गिराया। गिरधारी की गिनती पूर्वांचल के शॉर्प शूटरों में होती थी।
उनका निशाना अचूक था। किसी फिल्मी हीरो सरीखे वह दोनों हाथों से पिस्टल चलाने में माहिर था। शायद यही कारण है कि पूर्वांचल के बड़े-बड़े माफियाओं को वह लाडला बन चुका था।
चंद सालों में कमाई अकूल दौलत-
अपराध की दुनिया में गिरधारी ने डी-11 के नाम से अपनी गैंग बना रखी थी। मऊ, बलिया, आजमगढ़, वाराणसी और लखनऊ के अलावा उसने झारखंड और बिहार में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया।
मुख्तार अंसारी, मुन्ना बजरंगी और बृजेश सिंह सरीखे माफियाओं के दबदबे के बावजूद गिरधारी ने पूर्वांचल में अपनी एक अलग सल्लतनत बनाई। इसकी शुरुआत होती है साल 2010 में। बताते हैं कि कुछ बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के बाद इसने शराब कारोबार के क्षेत्र में कदम रखा।
इस क्षेत्र में अपने वर्चस्व की बदौलत ने गिरधारी ने अकूल दौलत कमाई। शराब के ठेकों पर गिरधारी का सिक्का चलता था। ठेका किसी के भी नाम हो लेकिन दुकान को चलाता था गिरधारी का आदमी।
बेटे का एनकाउंटर नहीं बल्कि हत्या हुई-
डी-11 गिरोह के शार्प शूटर गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ कन्हैया उर्फ डॉक्टर के पिता लखनपुर निवासी टग्गर विश्वकर्मा ने से कहा कि पुलिस ने उसके बेटे की हत्या की है। गिरधारी के भाई राकेश और संजय ने भी पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है।
पिता और भाइयों ने बताया कि उन्हें पहले से ही गिरधारी की हत्या की शंका थी। इसलिए उन्होंने बीती आठ फरवरी को वाराणसी के सीजीएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर उसकी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
वाराणसी के चोलापुर थाना के लखनपुर निवासी गिरधारी के भाई संजय विश्वकर्मा ने बताया कि उसने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अपने भाई की जान को पुलिस से खतरा बताया था।
उसने अदालत से अनुरोध किया था कि गिरधारी को उत्तर प्रदेश में पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस अपनी अभिरक्षा में लेकर आए। उत्तर प्रदेश पुलिस पर भरोसा नहीं था और जिस बात का डर था वैसा ही हुआ भी है।
यह भी पढ़ें: किलर मशीन गिरधारी की मौत, माननीयों ने ली चैन की सांस
यह भी पढ़ें: अजीत सिंह हत्याकांड: कर रहा था विकास दुबे जैसी चालाकी, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया शूटर गिरधारी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]