बनारस में छात्र नेता पर हुई कार्रवाई से बौखलाए अखिलेश यादव, सपा ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

0

काशी विद्यापीठ के छात्र नेता राहुल सोनकर के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई को लेकर सियासत गरमा गई है। पुलिसिया कार्रवाई से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया है। अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी ने अब पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं ने सोमवार को एसएसपी अमित पाठक से मुलाकत की। सपा नेताओं ने पुलिस अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन दिन के अंदर हिस्ट्रीशीट की कार्रवाई नहीं हटाई गई तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

राजनीतिक विद्वेष से लगाए गए हैं आरोप-

samajwadi party

समाजवादी पार्टी के शिक्षक एवं स्नातक एमएलसी के साथ सैंकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकार्ताओं ने सोमवार को एसएसपी अमित पाठक से मुलाक़ात की। समाजवादी पार्टी के विधान परिषद् सदस्यों ने एसएसपी को पत्रक सौंपकर एक बार फिर इस मामले की जांच करवाने की मांग की है।

सपा नेताओं का आरोप था कि राजनीतिक द्वेष में नाजायज अपराधिक धाराओं में पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर फर्जी तरीके से राहुल सोनकर के ऊपर हिस्ट्रीशिटर जैसे गम्भीर आरोप लगाए हैं। इस सम्बन्ध में एसएसपी कार्यलय पहुंचे वाराणसी खंड शिक्षक एमएलसी लालबिहारी यादव ने कहा कि आज हम सभी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के क्रम में एसएसपी वाराणसी से मुलाकात करने आये थे।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र राहुल सोनकर पर जो उत्पीड़न की करवाई की जा रही है। हमने उसका विरोध एसएसपी से दर्ज कराया है और जांच कर हिस्ट्रीशीट की करवाई से छात्र नेता को मुक्त करने का आग्रह किया है।

अखिलेश यादव तक पहुंचा मामला-

samajwadi party

समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि काशी विद्यापीठ के छात्र नेता के ऊपर हिस्ट्रीशिटर जैसे गम्भीर आरोप को लगाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मामले को गम्भीरता से लिया है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसभा समर्थक छात्रों के ऊपर पुलिस प्रशासन द्वारा नाजायज अपराधिक धारायें लगाकर प्रताड़ना देने की घटनाओं की जांच कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय दिलाने हेतु उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया।

कमेटी में प्रमुख रूप से प्रभुनारायण सिंह, विधायक सकलडीहा, वीरेन्द्र यादव, विधायक गाजीपुर, आशुतोष सिन्हा, सदस्य विधान परिषद स्नातक वाराणसी, लाल बिहारी यादव, सदस्य विधान परिषद शिक्षक एवं अविनाश कुशवाहा, पूर्व विधायक सोनभद्र ने आज एसएसपी से मुलाक़ात की है। महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि यदि तीन से चार दिन में एसएसपी जांच के बाद छात्र सभा के कार्यकर्ताओं को क्लीनचिट नहीं देते तो हम सड़क पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

यह भी पढ़ें: बनारस में होगा टमाटर महोत्सव, खूब लगेंगे चटखारे

यह भी पढ़ें: बनारस के चौक चौराहों पर ‘कुकी’ कर चर्चे, पता बताने वाले को मिलेगा इतना ईनाम

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More