Ghoomer Teaser: ‘घूमर’ बताएगी एक हाथ की गेंदबाज की कहानी, अभिषेक बच्चन भरेंगे जोश
एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी और रणवीर सिंह की ’83’ जैसी क्रिकेटरों पर आधारित बायोपिक्स के बाद अब एक बार फिर बॉलीवुड में क्रिकेट पर फिल्म आ रही है. फिल्म का नाम घूमर है और यह एक ऐसी लड़की की कहानी बताएगी जिसके पास सिर्फ एक हाथ है लेकिन उसका जज्बा दो हाथ वाले गेंदबाजों से भी ज्यादा है. फिल्म में अभिषेक बच्चन कोच की भूमिका में हैं, जबकि सैयामी खेर मुख्य भूमिका में हैं. इसमें अंगद बेदी और शबाना आजमी जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं.
View this post on Instagram
टीजर में अभिषेक बच्चन की आवाज में एक दमदार डायलॉग सुनाई दे रहा है. अभिषेक बच्चन कहते हैं, “तार्किक रूप से एक हाथ से कोई खेल सकता है…नहीं..लेकिन ये जिंदगी है ना, तर्क का खेल नहीं है, जादू का खेल है, जादू.” टीजर में अभिषेक और सैयामी की झलक दिखाई गई है. सैयामी खेर सफेद वर्दी पहने और हाथ में लाल गेंद पकड़े नजर आ रही हैं. लेकिन उसका एक ही हाथ है. दूसरा कोहनी तक ही है. टीजर में उन्हें गेंदबाजी करते तो नहीं दिखाया गया है लेकिन उनकी गेंदें स्टंप्स उड़ाती जरूर नजर आ रही हैं.
घूमर 18 अगस्त को रिलीज़ होगी…
फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर आर बाल्की ने किया है, जिन्होंने पा, की एंड का, शमिताभ और पैडमैन जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं। इसे लिखने की जिम्मेदारी भी आर बाल्की ने ही निभाई है. टीजर के साथ ही मेकर्स ने बताया है कि फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर तीन दिन बाद रिलीज किया जाएगा. टीजर देखने के बाद क्रिकेट और फिल्म पसंद करने वालों को इसके ट्रेलर का जरूर इंतजार रहेगा.
क्रिकेट को लेकर बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं. श्रेयस तलपड़े और नसीरुद्दीन शाह स्टारर फिल्म इकबाल इनमें सबसे खास है क्योंकि इसमें एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है जो न तो बोल सकती है और न ही सुन सकती है. फिर वह अपनी मेहनत और जुनून के दम पर टीम इंडिया के लिए खेलते हैं. नागेश कुकुनूर की इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. अब एक हाथ वाली लड़की की कहानी पर्दे पर नजर आने वाली है.
Also Read: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से बाहर होते ही फलक ने खोले राज, पैसों के लिए मां से लड़ती थी शफक नाज