Ghazipur : गाजीपुर के व्यक्ति ने निलंबित भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष को दी थी धमकी
Ghazipur : निलंबित भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू को धमकी देने वाले का वाराणसी कमिश्न्रेट पुलिस ने पता लगा लिया है. उसकी पहचान गाजीपुर के करंडा क्षेत्र के जेवर गांव निवासी महेंद्र यादव के रूप में हुई है. उसने शराब के नशे में जान से मारने की धमकी दी थी. भेलूपुर थाने की पुलिस महेंद्र की तलाश में उसके घर पहुंची और उसके परिजनों से उसके मोबाइल नंबर की तस्दीक कराई. हालांकि मौके पर आरोपी नहीं मिला. जानकारी करने पर पता लगा कि महेंद्र घर से कहीं गया हुआ है और शराब के नशे में धुत है. पुलिस ने उसके परिजनों को उसे भेलूपुर थाने बुधवार को लेकर आने को कहा है.
कबीर नगर कॉलोनी, दुर्गाकुंड निवासी संजय सिंह बबलू की तहरीर पर बीते 13 जनवरी की रात अज्ञात के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के आरोप में भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. संजय के अनुसार, फोन करने वाले ने गालीगलौज करते हुए उन्हें और कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जान से मारने की धमकी दी.
सर्विलांस की मदद से आरोपी का चला पता
पुलिस ने धमकी से संबंधित मोबाइल नंबर की सर्विलांस की मदद से जांच की. सामने आया कि फोन करने वाला गाजीपुर जिले का महेंद्र यादव है. उधर, इस संबंध में भेलूपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी चिह्नित हो गया है. पुलिस टीम लगी हुई है, जल्द ही प्रकरण का खुलासा किया जाएगा.
Also Read : देश में सर्वाइकल कैंसर की दर सबसे ज्यादा
Ghazipur से अंजान नंबर से आई थी कॉल
निलंबित भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष वाराणसी निवासी संजय सिंह बबलू को अंजान फोन नंबर से धमकी मिली थी. अंजान नंबर से धमकी देने वाले ने संजय सिंह बबलू के साथ बृजभूषण शरण सिंह का भी नाम लेकर धमकाया था. पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि 12 जनवरी की रात्रि साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे के बीच उनके दोनों मोबाइल नंबरों पर अनजान नंबर से कल आई.
अनजान नंबर होने से उन्होंने फोन नहीं उठाया. 13 जनवरी की दोपहर उसी नंबर से पुनः काल आई तो संजय सिंह ने उसे उठाया. संजय सिंह के काल उठाते ही काल करने वाला गाली व जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके बाद संजय सिंह ने काल काट दी. दुबारा फोन करने वाले ने काल लगाई और फिर उसने भाजपा सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह व मेरे को भी गाली देना एवं जान से मारने और मरवाने की बात करने लगा था.