Ghazipur Bus Accident: गाजीपुर हादसे में बड़ी कार्रवाई, 3 निलंबित एक की सेवा समाप्त

सीएम योगी ने मदद का किया ऐलान

0

Ghazipur Bus Accident: गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र में मऊ से आ रही वधू पक्ष से भरी बस के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से आग लग गयी. यह घटना कुछ ही देर में बड़ा हादसे में तब्दील हो गयी. आग की चपेट में आने से मौके पर ही पांच लोग की जलकर मौत हो गयी. वही 15 से ज्यादा लोग बुरी तरह से झुलस गए. घटना के बाद घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया. मंत्री इस घटना को लापरवाही मानते हुए विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार, एसडीओ संतोष चौधरी, जेई प्रदीप कुमार राय को निलंबित और लाइनमैन नरेंद्र (संविदा कर्मी) की सेवा खत्म करने के निर्देश दिए है.

घायलों को उपचार के लिए कराया गया भर्ती

हादसे में घायल लोगों को गाजीपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल और मऊ के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, कुल पांच घायलों का इलाज गाजीपुर में चल रहा है. मौके पर डीएम गाजीपुर आर्यका अखौरी ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए अनियमित विद्युत कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की घोषणा की गयी है. गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी भी घायलों से मिलने पहुंचे थे, वे घायलों से मिले और इसे हादसा को बिजली विभाग की लापरवाही बताकर स्थानीय अधिकारियों और लाइन मैन को दोषी ठहराया है. उन्होंने बिजली कर्मियों की लाइन चेकिंग अभियान पर भी सवाल उठाया, साथ ही ताबड़ तोड़ एफआईआर और अवैध वसूली पर भी सवाल उठाया. उनका कहना था कि, जर्जर व्यवस्था को जल्द सही कराया गया है.

घायलों की मदद के निर्देश

मंत्री ने मण्डलायुक्त, डीएम, एमडी और अन्य अधिकारियों को घायलों की मदद करने के निर्देश दिए. घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मंत्री ने मृतकों की आत्मा को शांति देने और परिजनों को बल देने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मंत्री शर्मा ने घटना की जानकारी मिलते ही कठोर कार्रवाई करते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और अधीक्षण अभियंता से संपर्क किया. प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए, जिसमें घायलों का समुचित उपचार भी शामिल था. गाजीपुर के मरदह थाना के 400 मीटर के पास एचटी तार से संपर्क में आने से बस में आग लग गई. जिसमें 5 की मौत हो गई वहीं 15 जख्मी हुए है. बस में 50 लोग सवार थें.

सीएम योगी ने मदद का किया ऐलान

गाजीपुर हादसे को सीएम योगी ने संज्ञान में लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम योगी ने हादसे में जख्मी लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए है. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है, सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

Also Read: Ramlala Darshan: अब हर सुबह आपके घर पधारेंगे रामलला, जानें कैसे ?

वही सीएम योगी ने हादसे में मरने वालों के परिवारों को पांच से पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को पच्चीस से 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के साथ-साथ निःशुल्क चिकित्सा के लिए निर्देश दिए गए हैं, ईश्वर से प्रार्थना है कि मरने वाले आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र चिकित्सा उपचार दें.

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More