फिर हुआ यूपी में पुलिसकर्मियों का तबादला, देखें लिस्ट…
पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में शासन की ओर से किये गये 10 आईपीएस अफसरों के तबादले के बाद लगातार पुलिस अफसरों के ट्रांसफर हो रहे हैं।
कानून व्यवस्था के मद्देनजर तबादला
पुलिस विभाग में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के मद्देनजर एक बार फिर पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।
कई पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
बता दें कि गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी (SSP Kalanidhi Naithani) ने कई पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। कप्तान ने नौ इंस्पेक्टरों का तबादला किया है, जिनमें से कई पुलिसकर्मी को पुलिस लाइन से अपराध शाखा में भेजा गया है।
इन पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट…
1- निरीक्षक नरेश कुमार सिंह को पुलिस लाइन से अपराध शाखा भेजा गया है।
2- निरीक्षक अमित कुमार कश्यप को पुलिस लाइन से अपराध शाखा में तैनाती दी गयी है।
3- निरीक्षक जिज्ञासा पारासर को पुलिस लाइन से अपराध शाखा में नियुक्त किया गया है।
4- निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक कोतवाली बनाया गया है।
5- निरीक्षक राजेश सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक कोतवाली के पद से हटाकर अतिरिक्त निरीक्षक सिहानीगेट बनाया गया है।
6- निरीक्षक मदन पाल को अपराध शाखा से अतिरिक्त निरीक्षक लोनी बॉर्डर तैनात किया गया है।
7- निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार बिसारे को अपराध शाखा से अतिरिक्त निरीक्षक मुरादनगर बनाया गया है।
8- निरीक्षक संजय वर्मा को अतिरिक्त निरीक्षक सिहानीगेट से अतिरिक्त निरीक्षक निवाडी बनाया गया है।
9- निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को अपराध शाखा से हटाकर अतिरिक्त निरीक्षक इन्द्रापुरम के पद पर तैनाती दी गयी है।
यह भी पढ़ें : यूपी: कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिसकर्मियों का तबादला, देखें लिस्ट…
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी पर बोलें सीएम योगी, बताई ये वजह…