Ghaziabad: गाजियाबाद की वेव सिटी इलाके में बीते शुक्रवार को हिन्दी खबर की महिला पत्रकार प्रिया राणा के साथ छेड़छाड़ और उसकी टीम को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला पत्रकार और उसके साथियो का आरोप है कि, यह सबकुछ भाजपा पार्षद के पति और उसके साथियों ने मिलकर करवाया है. इस दौरान मीडियाकर्मियो के साथ न सिर्फ मारपीट को अंजाम दिया गया बल्कि महिला पत्रकार का मोबाइल, कैमरा लूटने के साथ ही अभद्रता भी की गयी है. इस मामले में पीड़ित महिला पत्रकार ने आरोपियों के खिलाफ वेव सिटी थाना इलाके में तहरीर दी है.
अवैध निर्माण कार्य की कवरेज के लिए पहुंची थी टीम
नोएडा से संचालित होने वाले एक निजी मीडिया चैनल हिन्दी खबर की पीड़ित महिला पत्रकार प्निया राणा ने बताया है कि, वह अपनी पूरी टीम के साथ कार से शाहपुर बम्हैटा में चल रहे अवैध निर्माण कार्य की कवरेज करने के लिए पहुंची थी. जब मीडियाकर्मियों ने इस अवैध निर्माण कार्य का वीडियो बनाना शुरू किया तो, पार्षद पति राजेश यादव और वहां मौजूद उनके कुछ साथियों ने उनके साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी, वे यही नहीं रूके इसके बाद उन्होने टीम के साथ मारपीट भी की थी. साथ ही उनपर आरोप है कि, आरोपियों ने अपनी कार में भी टक्कर मारी और चार कार में सवार युवा लोगों ने उन्हें घेर लिया. कार चालक को गंभीर रूप से पीटा गया, कैमरे तोड़ दिए गए और मोबाइल फोन और पर्स लूट लिए गए.
एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा ने दी ये जानकारी
महिला पत्रकार प्निया राणा बताया कि, वह एक बाइक सवार की मदद से हमलावरों से बचकर लालकुआं पुलिस चौकी पहुंची. वहां चौकी इंचार्ज सादे कपड़े पहने मिले थे. उन्होंने कार्यालय से घटना के बारे में जानकारी देने के लिए मोबाइल देने की गुहार लगाई. आरोप है कि, दरोगा ने उन्हें वर्दी पहनकर आने को कहा और मोबाइल नहीं दिया. पुलिस मौके पर पहुंची. मामले में एक महिला पत्रकार ने वेव सिटी थाने में 10-12 अज्ञात लोगों (पार्षद पति राजेश यादव, अनिल यादव) के खिलाफ लूट, मारपीट, बंधक बनाने और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है.
Also Read: सुधीर चौधरी के साथ काम करने का मौका, ‘आजतक’ के शो ‘ब्लैक & व्हाइट’ में निकली वैकेंसी
वही महिला पत्रकार ने यह भी बताया है कि, राजेश यादव की पत्नी ने शाहपुर बम्हेटा से निर्दलीय पार्षद का चुनाव जीता था. इसके बाद वे भाजपा में शामिल हो गयी है. साथ ही एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा इस मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.