समाजवादी सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति पर ईडी ने शिकंजा कसा है। खनन घोटाले की जांच से जुड़े मामले में गायत्री प्रजापति से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है।
अवैध खनन मामले में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता से पूछताछ करने के लिए ईडी की टीम लखनऊ जेल पहुंची है।
ईडी के बाद सीबीआई कर सकती है पूछताछ-
लखनऊ की विशेष पीएमएलए कोर्ट ने ईडी को 16 से 19 जुलाई के बीच गायत्री प्रजापति से पूछताछ करने की इजाजत दी है।
इसके मद्देनजर मंगलवार को ईडी के जोनल कार्यालय में जोनल डायरेक्टर राजेश्वर सिंह ने पूर्व मंत्री से पूछताछ करने वाली टीम को अहम दिशा-निर्देश दिए हैं।
माना जा रहा है कि ईडी के बाद जल्द ही सीबीआई टीम भी पूर्व खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति से पूछताछ कर सकती है।
क्या है मामला-
अखिलेश सरकार में खनन मंत्री रहते हुए गायत्री ने हमीरपुर जिले में 8 खनन पट्टों का अवैध आवंटन, नियमों की अनदेखी पर सीबीआई ने इस साल 2 जनवरी को एफआईआर दर्ज की थी।
एफआईआर में तत्कालीन खनन मंत्री की भूमिका की जांच का जिक्र किया गया था।
इसी आधार पर ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था। सीबीआई की एफआईआर में नामजद सभी आरोपियों के खिलाफ ईडी ने केस दर्ज किया था।
घोटाले की आरोपी आईएएस बी. चंद्रकला समेत कई अन्य आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है। इस मामले पर गायत्री प्रजापति समेत उनके करीबी भी ईडी की रडार पर हैं।
यह भी पढ़ें: एक थे गायत्री प्रजापति , एक है कुलदीप सिंह सेंगर
यह भी पढ़ें: गायत्री प्रजापति के घर CBI का छापा, घरवालों से हो रही पूछताछ
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)