pick up समेत पकड़े गये पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी के लहसुन चोर

19 फरवरी की रात आढ़त का ताला तोड़कर चुराये गये थे 14 बोरा लहसुन

0

वाराणसी में पूर्वांचल की सबसे बड़ी सब्जीमंडी पहड़िया की आढ़त से सात कुंतल (14बोरा) लहसुन चुरा ले जानेवाले तीन चोरों को लालपुर-पांडेयपुर थाने की पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस का कहना है कि इन्हें मुड़कट्टा बाबा मंदिर के पास से पकड़ा गया. इनके कब्जे से 14 बोरा लहसुन और मालवाहक पिकअप बरामद कर लिया गया है. तीनों पिकअप से लहसुन बेचने के लिए कहीं जा रहे थे.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गये लहसुन चोरों में रमरेपुर के कल्लू पाल, चौबेपुर थाना क्षेत्र के जाल्हूपुर के रमना बधवा के सभाजीत यादव और विक्की राजभर हैं. तीनों 19 फरवरी की रात पहड़िया मंडी के अढ़तिया ध्रुव कुमार मौर्या की दुकान के शटर का ताला तोड़कर 14 बोरी लहसुन पिकअप पर लादकर चुरा ले गये थे.

Also Read : Loksabha 2024: AAP-Congress मे हुआ गठबंधन, भाजपा को देंगे चुनौती

मंडी की सुरक्षा पर उठने लगे थे सवाल

इस घटना के बाद मंडी के अढ़तिया मंडी परिसर की सुरक्षा पर सवाल उठाने लगे. जबकि मंडी और थाना पास ही है. इस मामले में अढ़तिया ने लालपुर-पांडेयपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने मुखबिरों की मदद ली और मंडी के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. फुटेज से पिकअप की पहचान हुई. शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीनों लहसुन चोर पिकअप से चोरी का माल लेकर कहीं बेचने जा रहे हैं. इस पर पुलिस पहले ही मुड़कट्टा बाबा मंदिर पहुंची. पिकअप आते ही रोका गया और तीनों को पकड़ लिया गया. पिकअप पर 14 बोरी लहसुन लदे थे. गौरतलब है कि लहसुन की कीमत में तेजी आ गई है. चार सौ रूपये पार लहसुन बाजार में बिक रहा है. ऐसे में चोरों ने लहसुन ही उड़ाकर कमा लेने की सोची. लेकिन तरकीब फेल हो गई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More