देखें वीडियो, बंदर ने किया कुछ ऐसा, चिल्लाने लगी लड़की !
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की बंदर के बच्चे के साथ नजर आ रही है, लड़की उस बंदर को कुछ खिला रही है, वह अपने हाथो से उसे खिलाती है, उसे जरा भी डर नहीं लग रहा है, वह बंदर का बच्चा उसे काट भी सकता है, वहीँ उसकी एक दोस्त यह नजारा अपने कैमरे में कैद कर रही है, तभी अचानक से वह बंदर लड़की के गोंद में आ कर बैठ जाता है, और उसके बालों को सहलाने लगता है, सहलाते सहलाते वह उसके सर पर चढ़ जाता है, जिससे लड़की डर जाती है और चिल्लाने लगती है, लेकिन वह बंदर उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।
देखें वीडियो,
https://www.youtube.com/watch?v=taa80lUu_xo
वीडियो कहा कहा है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।