कोरोनावायरस के मामलों को बढ़ता देख इजरायल ने एक बार फिर फुल लॉकडाउन का फैसला किया है, जो 18 सितम्बर से शुरू होगा।
दो सप्ताह तक जारी रहेगा पूर्ण लॉकडाउन
मीडिया ने स्टेट मीडिया के हवाले से खबर दी है कि पूर्ण लॉकडाउन जेविश न्यू ईअर की संध्या पर शुरू होगा और दो सप्ताह तक जारी रहेगा।
16 सितम्बर से ही बंद हो जाएंगे सभी स्कूल और किंडरगार्टन
इजरायल में सभी स्कूल और किंडरगार्टन 16 सितम्बर से ही बंद हो जाएंगे।
कोरोना कैबिनेट ने लिया पूर्ण लॉकडाउन का फैसला
पूर्ण लॉकडाउन का फैसला इजरायल की कोरोना कैबिनेट ने किया है। इसके तहत होटल, मनोरंजन केंद्र, दुकानें (आवश्यक सामग्री के इतर) बंद रहेंगे। दवा की दुकानें खुली रहेंगी।
कार्यस्थलों को भी बंद रखने को कहा गया है और लोगों से कहा गया है कि वे घर से काम करें।
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 35 लाख पार, 63 हजार से अधिक की मौत
यह भी पढ़ें: आगरा में कोरोना के 98 नए मामले, चार हजार के करीब पहुंचा कुल आंकड़ा
यह भी पढ़ें: कोविड-19: ब्राजील में 131,000 से अधिक मौत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)