…इनके चारों बच्चे हैं ‘IAS’
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के अनिल प्रकाश मिश्र ग्रामीण बैंक में मैनेजर हैं। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। मिश्र का परिवार आज औरों के लिए प्रेरणाश्रोत बन चुका है, क्योंकि उनके चारों बच्चों ने देश की कठिनतम परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है। एक ही परिवार से दो भाई और दो बहनों का सिविल सेवा में चयन होने से न सिर्फ इलाके में बल्कि पूरे देश में चर्चा हो रही है।
बेहतर भविष्य की थी उम्मीद
अनिल प्रकाश मिश्र प्रतापगढ़ जिले के लालगंज अझारा गांव में रहते हैं। पिछले दिनों आए सिविल सेवा के परीक्षा परिणाम में उनकी सबसे बड़ी बेटी क्षमा मिश्रा ने और सबसे छोटे बेटे लोकेश मिश्र ने सफलता पाई, जबकि पिछले साल ही माधवी मिश्रा और योगेश मिश्रा इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल हुए थे। अनिल प्रकाश मिश्र की माने तो उन्होने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन उनके सभी बच्चे अधिकारी बन जाएंगे। हां, बच्चों के बेहतर भविष्य की उम्मीद जरूर थी।
सभी बच्चे अधिकारी
अनिल प्रकाश मिश्र की सबसे बड़ी बेटी क्षमा मिश्रा का चयन इस बार आईपीएस के लिए हुआ है। जबकि इटावा के ताखा ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात लोकेश मिश्र अनिल प्रकाश मिश्र के सबसे छोटे बेटे हैं और इस बार उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में 44वीं रैंक हासिल की है। योगेश मिश्र भी इंजीनियर हैं और पिछले साल सिविल सेवा में चयनित हुए थे। वहीं बेटी माधवी मिश्रा मसूरी में ट्रेनिंग कर रही हैं और इससे पहले उनका चयन भारतीय राजस्व सेवा में चयन हुआ था।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।