पूर्व राष्ट्रपति ‘एक देश-एक चुनाव’ पर आज करेंगे बैठक
राजनैतिक दलों की प्रतिक्रियाओं पर की जाएगी चर्चा
नई दिल्ली: देश में काफी समय से चल रही ‘ एक देश-एक चुनाव’ को लेकर गठित की गई समिति आज पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बैठक होने की संभावना है. कहा जा रहा है कि बैठक में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही राजनैतिक दलों की प्रतिक्रियाओं की भी चर्चा की जाएगी.
आपको बता दें कि अनौपचारिक तौर पर इस बैठक के बारे में कोई लिखित एजेंडा नहीं जारी किया गया है. संभावना है कि बैठक में राजनैतिक दलों से मिली प्रतिक्रियाओं के बारे में भी चर्चा की जा सकती है . दरअसल, पहली बैठक में कमेटी ने सभी राजनैतिक दलों की राय जानने का फैसला किया था. बैठक से पहले कमेटी ने सभी दलों को पत्र लिखकर उनके विचार मांगें थे. साथ ही आपसी सहमति से विचार करने के लिए एक तारीख मांगी थी. समिति ने सभी दलों को रिमाइंडर लेटर भी भेजा था, जहां दलों को 90 में लिखित विचार देने को विकल्प दिया गया था.
‘एक देश – एक चुनाव’ के फॉर्मूले पर चल रहा कार्य
आपको बता दें कि, लॉ कमीशन ‘ एक देश-एक चुनाव कराने के फॉर्मूले पर काम कर रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,विधि आयोग, लोकसभा, विधानसभा और स्थानी निकायों केलिए एक साथ चुनाव कराने के लिए एक तंत्र तैयार कर रहा है, जिससे लागत और जन संसाधन के उपयोग का काम किया जा सके. सूत्रों के मुताबिक 2029 लोकसभा चुनाव के साथ-साथ सभी राज्यों को विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने के लिए आयोग विधानसभा कार्यकाल को बढ़ाने और काम करने का सुझाव दे सकता है.
लॉ कमीशन के साथ कमेटी की चर्चा-
आपको बता दें कि एक देश एक चुनाव कराने के लिए समिति ने 6 राष्ट्रीय पार्टियों, 33 राज्य पार्टियों और 7 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त पार्टियों को पत्र लिखकर ‘एक देश-एक चुनाव ‘ पर उनके सुझाव आमंत्रित किये थे. वहीं, समिति ने विधि आयोग का भी विचार सुना था.
बनारस रेल इंजन कारखाना के 10,000वें लोकोमोटिव को पीएम करेंगे राष्ट्र को समर्पित
सितम्बर में हुई थी बैठक-
आपको बता दें कि समिति की बैठक 2 सितम्बर 2023 को हुई थी. जिसमें पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ,पूर्व वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. के सिंह, पूर्व लोकसभा महासचिव सुभाष सी कश्यप, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और संजय कोठरी उपस्थिति थे.
‘एक देश- एक चुनाव ‘ समिति के सदस्य-
सरकार ने ‘एक देश एक चुनाव’ पर कमिटी गठित की है. पूर्व राष्ट्रयपति रामनाथ कोविंद इस समिति के चेयरमैन हैं. उनके अलावा इस समिति में सात अन्यद सदस्ये भी हैं. इसमें गृहमंत्री अमित शाह, राज्य सभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद, 15वें वित्तअ आयोग के पूर्व चेयरमैन एनके सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव डॉ सुभाष सी कश्योप, सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और पूर्व चीफ विजिलेंस कमिश्नयर संजय कोठारी शामिल हैं.