येदियुरप्पा ने वायुसेना के जवाबी हमले पर दिया ऐसा बयान कि… मच गया घमासान
एक तरफ देश में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी से तनाव की स्थिती बनी है। ऐसे में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा का चौका देने वाला बयान सामने आया है। साथ ही इस बयान के घमासान मच गया है।
येदियुरप्पा का मानना है कि पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर भारत के अचानक किए गए हमले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर बनी है और इससे पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में फायदा होगा।
येदियुरप्पा का दावा है कि एयर स्ट्राइक से बीजेपी को कर्नाटक में 28 लोकसभा सीटों में से 22 सीटें जीतने में मदद मिलेगी । येदियुरप्पा ने कहा, दिनों-दिन बीजेपी के पक्ष में लहर बनती जा रही है। पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकी कैंपों को बर्बाद करने के कदम से देश में मोदी के समर्थन में लहर बनी है और इसका नतीजा आगामी लोकसभा चुनाव में नजर आ सकता है।’
Also Read : #अभिनंदन : जिनीवा संधि का खुला उल्लंघन कर रहा है पाकिस्तान, पढ़े क्या है संधि
चित्रदुर्ग में उन्होंने कहा, ‘इसने नौजवानों में जोश भर दिया है। इससे हमें (कर्नाटक में) लोकसभा की 22 से ज्यादा सीटें जीतने में मदद मिलेगी।’ येदियुरप्पा के इस बयान पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। कर्नाटक कांग्रेस ने इसे शर्मनाक और गैर-जिम्मेदाराना बयान बताया है।
‘यह केवल देशद्रोही ही कह सकता है’
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, ‘वोटों के लिए बीजेपी की योजना को जानकर हैरान हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीजेपी विवाद थमने पहले ही चुनावी लाभ की गणना कर रही है। कोई भी देशभक्त सैनिकों की शहादत पर इस तरह के लाभ को प्राप्त करने की बात नहीं कर सकता, यह केवल एक देशद्रोही ही कर सकता है। आरएसएस इस बारे में क्या कहेगा?’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं शहीद वीरों के शवों के साथ येदियुरप्पा के चुनावी लाभ के राजनीतिक लालची सपने के बयान की निंदा करता हूं। शहीदों के परिवारों के आंसू अभी थमे नहीं हैं और सीटों की गणना होने लगी है। शर्मनाक।’
‘चुनाव जीतने के लिए फिक्रमंद है बीजेपी?’
वहीं कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने कहा, ‘येदियुरप्पा ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति का राजनीतिक लाभ के लिए जो बयान दिया है वह बेहद घृणित, शर्मनाक और गैर-जिम्मेदाराना है। बीजेपी के लिए मापदंड चुनाव जीतना बन चुका है न कि देश की सुरक्षा। क्या युद्ध पर जाना बीजेपी के लिए चुनावी रणनीति है?’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)