मप्र : धरने पर बैठे पूर्व CM शिवराज सिंह ने किया भजन-कीर्तन
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर में कलेक्टर कार्यालय के बाहर दो दिवसीय धरने पर बैठे हैं। शिवराज सिंह यहां बाढ़ पीड़ितों की मदद और कर्ज माफी समेत अन्य मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना दे रहे हैं।
इस धरने में रात्रि जागरण कर भजन कीर्तन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश के सीएम ने भी भजन गाए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में शिवराज सिंह चौहान भजन गाते दिख रहे हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए यह भजन कीर्तन किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस उन पर लगातार आरोप लगाती है लेकिन उनके साथ एक दिन रह कर देखें कि उनका जीवन कैसा है।
कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना-
रविवार को शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘100 रुपये से ज़्यादा बिजली का बिल मत भरना और जेल जाने की नौबत आयेगी, तो सबसे पहले तुम्हारा शिवराज भैया जायेगा, लेकिन आपके साथ अन्याय नहीं होने देगा।’
कमलनाथ सरकार पर वार करते हुए चौहान ने कहा, ‘प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कहा था कि स्वसहायता समूहों का कर्ज़ा माफ होगा और अब वादे से मुकर रही है। बैंक वाले आकर पैसा मांग रहे हैं। यह वादा खिलाफी और मनमानी हम नहीं चलने देंगे। कमलनाथ जी, कर्ज़ा तो माफ करना ही होगा।’
यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह ने नेहरू को बताया क्रिमिनल, कही ये बात
यह भी पढ़ें: दिग्विजय के विवादित बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने किया पलटवार