कोहरे ने रोकी हवाई जहाजों की उड़ान, यात्री परेशान

0

हल्की बारिश के बाद से वाराणसी में कोहरे की चादर ने पूरे शहर को अपने चपेट में ले लिया है. इसके चलते बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में सभी फ्लाइट्स (हवाई जहाज) में देरी देखी गई. मंगलवार को वाराणसी से मुंबई जाने वाला आकासा एयरलाइंस का विमान क्यूपी 1492 करीब चार घंटे विलंबित रहा. सुबह 9ः15 बजे वाराणसी से मुंबई जाने वाले विमान ने दोपहर 1.35 पर उड़ान भरी. चार घंटे से ऊपर की देरी के कारण कुछ यात्रियों ने हंगामा किया. एयरलाइंस कर्मियों से नोकझोंक भी हुई. एयरपोर्ट ओथोरिटी के अधिकारियों के समझाने के बाद यात्री थोड़े शांत हुए.

Also Read : मौसम अपडेट: कोहरे ने दी दस्तक, ठंड से बीमारी का बढ़ा खतरा

मौसम में खराबी, कोहरे और धुंधली रोशनी के कारण विमान को चलाना संभव नहीं हो पा रहा है. मंगलवार को कोहरे के कारण बंगलूरू से आ रहे विमान को कोलकाता डायवर्ट करना पड़ा. वहीं करीब एक दर्जन उड़ानें कोहरे के कारण प्रभावित रहीं. एक घंटे से लेकर चार घंटे की देरी से विमान लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे. इतनी देरी के कारण आक्रोशित यात्रियों ने एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन में हो हल्ला मचाया. यात्रियों और एयरलाइंस कर्मचारियों में नोकझोंक भी हुई. यात्रियों ने एक्स पर वीडियो शेयर कर इसकी शिकायत की है. बात करने पर बताया कि विमान के बारे में जानकारी उन्हें नहीं बताई जा रही थी, कर्मचारी गोल-मोल जवाब दे रहे थे.
वहीं आकासा एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण विमान विलंबित हुआ. सुबह घना कोहरा होने के कारण बंगलूरू से आ रही आकासा एयरलाइंस के विमान को मौसम साफ होने के बाद दोपहर 12.50 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिग कराई गई.
यह विमान रहे विलंबित-
6ई822 कोलकाता से वाराणसी 50 मिनट
6ई2361 दिल्ली से वाराणसी 1.40 घंटा
6ई6361 दिल्ली-वाराणसी 1.35 घंटा
6ई401 चेन्नई-वाराणसी 25 मिनट
एसजी 322 हैदराबाद-वाराणसी 25 मिनट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More