मौसम अपडेट: कोहरे ने दी दस्तक, ठंड से बीमारी का बढ़ा खतरा

0

काशी में दीपावली के बाद से तापमान में गिरावट का क्रम जारी है. हांलाकि दोपहर में धूप खिल जाने के कारण ठंड थोड़ी कम थी. देव दीपावली के दिन से सूरज देव के दर्शन नाम मात्र हो रहे हैं. वहीं दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड बढ़ गई है. ऐसे में जरा सी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है. चिकित्सकों ने बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.

Also Read : Uttarkhand Tunnel Rescue: टनल से निकाले गये सभी मजदूर, एम्बुलेंस से ले जाए गए अस्पताल

नम हवा, बादलों की आवाजाही और अब बारिश के बाद कोहरे का असर सेहत पर भी पड़ रहा है. जहां अस्पतालों की ओपीडी में सर्दी, खांसी, बुखार, गले में खरास और कफ की समस्या लेकर मरीज पहुंच रहे हैं. मंगलवार को जिले के सभी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखने को मिली. दीपावली के बाद से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट का क्रम जारी है, इससे ठंड से बचने में लापरवाही करने से सर्दी-जुकाम से जुड़ी बीमारियां हो सकती है.
मौसमी बीमारी वाले मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है. बुजुर्गों को सांस लेने में समस्या हो रही है, सर्दी, जुकाम, बुखार वाले बच्चे भी आ रहे हैं. ठंड का मौसम बच्चों और बुजुर्गो के लिए परेशानी भरा होता है, इसीलिये गर्म कपड़े पहनने के साथ ही देखभाल करनेवालों को डाक्टर सावधानी बरतने की हिदायत दे रहे हैं.

मौसम अपडेट: दिसम्बर के पहले हफ्ते में बढ़ सकती है ठंडक


मौसम विभाग का ठंड में बड़ोतरी का अनुमान सही रहा है. मंगलवार को शहरी और ग्रामीण इलाकों में कोहरे की दस्तक के बाद अब ठंड और बढ़ने के आसार हैं. मंगलवार को दिन में हल्की धूप के बाद दिन भर बादल छाए रहे. वहीं रात में तापमान और कम हो गया. अधिकतम तापमान 26.5 और न्यूनतम 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा. बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ ही पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी है। दो दिसंबर तक नम हवा के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं. कुछ जगहों पर भारी मात्रा में बारिश का अनुमान हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More