भारत – श्रीलंका टी-20 सीरिज का पहला मुकाबला आज, जानें कहां और कैसे देखें लाइव ?

0

आज यानी 27 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच टी -20 सीरिज की शुरूआत होने जा रही है, आज शाम को इस सीरिज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. सीरिज का यह पहला मुकाबला पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके अलावा यह सीरिज कई मायने में काफी खास होने वाली है, क्योंकि यह गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारत में होने वाला पहला मुकाबला है, साथ ही नियमित टी-20 कप्तान बनने के बाद सूर्यकुमार यादव का का भी यह पहला मुकाबला होने वाला है. वही दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम भी नए कप्तान चरिथ असलंका की अगुवाई में मैदान में खेलने उतरने वाली है. भारत टी20 विश्व चैंपियन है, इसलिए श्रीलंका की स्तिथि खराब नजर आ रही है, क्योंकि, श्रीलंका की टीम विश्व कप के पहले दौर में बाहर हो गई थी.

भारत – श्रीलंका टी-20 सीरिज को कहां देखे लाइव ?

भारत और श्रीलंका का पहला टी20 मैच स्थानीय समयअनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, वैसे भारत और श्रीलंका दोनों का समय एक है. इसलिए भारत में भी मैच 7 बजे ही शुरू होगा. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आपको SonyLIV एप डाउनलोड करना होगा. भारत और श्रीलंका की टी20 सीरीज को देखने के लिए आपको एक सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा.

सीरिज में खेले जाएगें तीन मुकाबले

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, कल इसी मैदान पर सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा और 30 जुलाई को सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला खेला जाना है. इसके साथ ही 2 अगस्त से एकदिवसीय सीरीज शुरू होने वाली है, वही 4-7 अगस्त को दूसरा और तीसरा खेला जाएगा. यह सीरिज कोलंबो में वनडे खेली जाएंगे. यह वनडे के मुकाबले रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले जाएंगे.

Also Read: Asia Cup 2024: भारत ने बांग्लादेश को हराया, फाइनल में बनाई जगह…

भारत – श्रीलंका टी-20 सीरिज में दोनों टीमें

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका: दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, चामिंडु विक्रमसिंघे, बिनुरा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, महेश थीक्षाना, डुनिथ वेलालगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More