लखनऊ: बुरा फंसे फराह खान के पति शिरीष कुंदर, CM योगी पर विवादित ट्वीट मामले पर FIR दर्ज
बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर और डॉयरेक्टर शिरीष कुंदर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दिए अपने बयान के चलते बुरा फंस गए हैं. उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज हुई थी. जानकारी के मुताबिक, शिरीष कुंदर के खिलाफ अमित तिवारी नाम के शख्स ने एफआईआर दर्ज कराई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने साल 2017 के इस मामले में लखनऊ पुलिस से विवेचना को जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए हैं. यह मामला 5 साल पुराना है, जिसमें बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के पति शिरीष कुंदर ने सीएम योगी पर विवादित ट्वीट किया था. शिरीष ने सीएम योगी को ‘गुंडा’ बताया था.
ये थे विवादित ट्वीट…
दरअसल, शिरीष ने सीएम योगी की तुलना गुंडे और रेपिस्ट से की थी. उन्होंने अपने ने ट्वीट में लिखा था
‘एक गुंडे से दंगा फसाद रोकने की उम्मीद में सत्ता सौंपना ठीक वैसा ही है, जैसे किसी रेपिस्ट को रेप करने की अनुमति देकर ये उम्मीद लगाना कि इससे रेप रुक जाएगा.’
इसके बाद, 21 मार्च, 2017 शिरीष ने अपने ट्वीट में लिखा था
‘अगर किसी गुंडे को सीएम बनाया जा सकता है तो फिर दाऊद को सीबीआई का डायरेक्टर और माल्या को आरबीआई का गवर्नर होना चाहिए.’
हालांकि, इन ट्वीट्स पर बवाल बढ़ता देख शिरीष ने इन्हें डिलीट भी कर दिया था. अब इस मामले पर 5 साल बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में मामले को लेकर सुनवाई हुई तो कोर्ट ने केस को लेकर लखनऊ पुलिस को जांच का आदेश दे दिया.
बता दें शिरीष कुंदर का जन्म 24 मई, 1973 को मैंगलोर में हुआ. शिरीष एक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर हैं और बॉलीवुड में आने से पहले वह मोटोरोला कंपनी में काम करते थे. उन्होंने साल 2000 में फिल्म ‘चैंपियन’ से एक एडिटर के तौर पर बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘जान-ए-मन’ (2006) से पटकथा लेखन और निर्देशन की शुरुआत की थी.
फराह खान से उनकी मुलाकात साल 2004 की फिल्म ‘मैं हूं न’ में काम करने के दौरान हुई थी. शिरीष कुंदर ने 9 दिसंबर, 2004 को डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान से शादी की थी.
फराह खान शिरीष से 8 साल बड़ी हैं और दोनों के 3 बच्चे भी हैं.
Also Read: विवेक अग्निहोत्री और अनुराग कश्यप के बीच छिड़ा ट्विटर वॉर, एक-दूसरे पर कसे तंज