विवेक अग्निहोत्री और अनुराग कश्यप के बीच छिड़ा ट्विटर वॉर, एक-दूसरे पर कसे तंज

Vivek Agnihotri Anurag Kashyap
Vivek Agnihotri Anurag Kashyap

बॉलीवुड निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और अनुराग कश्यप के बीच जंग छिड़ी हुई है. दोनों अपने-अपने ट्विटर हैंडल से एक-दूसरे पर तंज कस रहे हैं. ये ट्विटर वॉर फिल्मों को लेकर हो रहा है. दरअसल, बीते मंगलवार को विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप द्वारा फिल्म कांतारा और पुष्पा को लेकर दिए बयान का स्क्रीनशॉट शेयर कर एक ट्वीट किया था. ट्विटर पर शुरू इस जंग के बीच यूजर्स भी दो हिस्सों में बंट गए. कुछ लोगों ने अनुराग कश्यप की बात को सही बताया तो कुछ ने विवेक अग्निहोत्री का समर्थन किया. इन दोनों का ट्वीट चर्चा में हैं.

विवेक अग्निहोत्री ने 13 दिसंबर को अपने ट्विटर में एक न्यूज पेपर की फोटो शेयर किया था. इसमें न्यूज की हेडलाइन में अनुराग कश्यप का बयान था कि ‘कांतारा और पुष्पा जैसी फिल्में इंडस्ट्री को बर्बाद कर रही हैं.’ इसके बाद उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि ‘मैं बॉलीवुड के इकलौते मिलॉर्ड के विचारों से पूरी तरह असहमत हूं. क्या आप सहमत हैं?’

इसके बाद विवेक के ट्वीट को कोट करते हुए 14 दिसंबर को अनुराग कश्यप ने लिखा था कि ‘सर आपकी गलती नहीं है. आपकी फिल्मों की रिसर्च भी ऐसी ही होती है जैसे आपका मेरी बातचीत पर ट्वीट है. आपका और आपकी मीडिया का भी बिल्कुल ऐसा ही हाल है. कोई नहीं, अगली बार थोड़ा गंभीर रिसर्च कर लेना.’

अनुराग के ट्वीट का जवाब देते हुए विवेक ने लिखा कि ‘भोलेनाथ, आप लगे हाथ साबित कर ही दो कि द कश्मीर फाइल्स का 4 साल का रिसर्च सब झूठ था. गिरजा टीकू, बीके गंजू, एयरफोर्स किलिंग, नदीमार्ग सब झूठ था. 700 पंडितों के वीडियो सब झूठ थे. हिंदू कभी मरे ही नहीं. आप प्रूव कर दो, दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी.’

बता दें विवेक अग्निहोत्री और अनुराग कश्यप दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे निर्देशक हैं, जो न सिर्फ हार्ड हिटिंग फिल्में बनाते हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी किसी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं.

 

Also Read: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताई बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह, एक्टर्स को ठहराया जिम्मेदार, कही ये बात