नहीं बनेंगी ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ की सीरीज
‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन : डेड मैन टेल नो टेल्स’ के खराब प्रदर्शन के बाद फिल्म के निर्माता जैरी ब्रुकेमर ने संकेत दिए कि शायद वह भविष्य में इस सीरीज की अगली फिल्म न बनाएं। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन : डेड मैन टेल नो टेल्स’ में अभिनेता जॉनी डेप ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
डॉलर के कमजोर होने की वजह से झटका
इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस बाकी सभी ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ सीरीज की फिल्मों से कम कमाई की थी। विदेशों में फिल्म द्वारा किए गए अच्छे प्रदर्शन को भी डॉलर के कमजोर होने की वजह से झटका लगा।
read more : कोहली, पांडे के अर्धशतक, भारत शानदार जीत
डीवीडी भी बाकी फिल्मों की तरह हिट
याहू को दिए अपने साक्षात्कार में ब्रुकेमर ने कहा कि समय ही इस फ्रेंचाइजी की किस्मत तय करेगा।उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि हम आगे भी इस सीरीज की फिल्में बनाते रहेंगे, लेकिन आप जानते हैं, हमें अभी इसी फिल्म का प्रचार करने में आनंद आ रहा है, इसलिए हमे अभी इंतजार करना होगा”। हमें उम्मीद है कि इस फिल्म की डीवीडी भी बाकी फिल्मों की तरह हिट होगी।
read more : ताकि कोई उनके जैसा अनपढ़ न रह जाए…
कन्वर्शन रेट के कारण 27 प्रतिशत का नुकसान
ब्रुकेमर ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि यह फिल्म शानदार रही। मेरे कहने का मतलब है आप इस सीरीज की पांचवीं फिल्म के बारे में बात कर रहे और अमेरिकी डॉलर बहुत है जिसकी वजह से हमें विदेशों से कम पैसा प्राप्त हो रहा है। हमने कन्वर्शन रेट के कारण 27 प्रतिशत का नुकसान हुआ।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)